#BudgetOnZeeकिसानों की आय बढ़ाने मं भारतीय रेलवे (Indian Railway) की भूमिका काफी बढ़ने वाली है. बजट में वित्त मंत्री ने किसान रेल का ऐलान किया. ये विशेष तरह की एसी कंटेन वाली ट्रेनें होंगी. हाल ही में रेलवे ने इस तरह की पार्सल वैन (Parcel Van) को लांच किया. इस तरह की पार्सलद वैन 160 किमी/घंटे की रफ्तार से भागेगी. रेलवे ने LINKE HOLFMANN BUSCH (LHB) पार्सल वैन को लॉन्‍च कर दिया है.रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (RCF) इससे पहले हाई स्पीड तेजस, हमसफर, राजधानी, शताब्दी इत्यादि यात्री डिब्बे के अलावा डाक सेवा के लिए पोस्टल वैन, रेफ्रीजरेटेड वैन का भी निर्माण कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान उड़ान शुरू की जाएगी

रेल सेवा के अलावा किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार एविएशन मिनिस्ट्री की मदद से विशेष किसान उड़ान योजना भी शुरू कर रही है. इसके तहत किसानों की उपज को विशेष तरह के विमानों के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा. इससे किसानों की उपज को बाजारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी. ये फ्लाइटें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की होंगी.

रेलवे ने लांच की ये पार्सल वैन

गुरुवार को सफदरजंग स्टेशन पर कार्यक्रम में उच्च क्षमता वाली एलएचबी पार्सल वैन को लॉन्‍च किया गया. एलएचबी पार्सल वैन का निर्माण, रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला में हुआ है. यह रेलवे की प्रथम एलएचबी डिजाइन पर आधारित उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन है. रेलवे बोर्ड सदस्य और रॉलिग स्टॉक मेम्बर राजेश अग्रवाल और रेलवे बोर्ड यातायात पूणेंदु मिश्रा ने वैन को लॉन्‍च किया.

 

 

ये है इस वैन की क्षमता

इससे पहले देश में ICF डिजाइन वाली कंनवेशनल पार्सल वैन चल रही है. जर्मन की एलएचबी तकनीक वाली यह पहली पार्सल वैन है, जिसे RDSO ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने का प्रमाण पत्र दिया है, जबकि ICF डिजाइन वाले पार्सल वैन लगभग 100 किलोमीटर की रफ्तार से ही दौड़ सकते थे. इस पार्सल वैन की भार लेकर जाने की क्षमता 24 टन है, जिसमें 16 मिमी की साउंड इंसूलेटड फ्लोरिग लगाई गई है. वह इस वैन को उत्तम राइडिंग इंडेक्स प्रदान करती है. कोच में सभी अंदरूनी पैनलिंग स्टेनलेस स्टील से की गई है. वह इसकी संरचना को और मजबूती प्रदान करते हैं. पार्सल वैन की छत में उत्तम क्वालिटी का ग्लास वूल लगाया गया है जो वैन के अंदरूनी तापमान को नियंत्रित रखता है.