Budget 2020 Expectations: केंद्र सरकार (Government) अपना दूसरा बजट (Budget 2020) 1 फरवरी को पेश करने जा रही है. इस बार के बजट से सभी सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. रेलवे विभाग (Railway budget) को भी सरकार के बजट का इंतजार है. रेल से सफर करने वाले यात्रियों को उम्मीद (Budget 2020 Expectations) है कि इस बार के बजट में रेलवे को नई सौगात मिल सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार खोल सकती है पिटारा

बता दें कि इस बार यात्रियों और विभाग को उम्मीद है कि रेलवे के लिए सरकार अपना पिटारा खोले. वैसे भी केंद्र सरकार का फोकस लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है. ऐसे में इस बार रेलवे के विस्तार से लेकर उसे आधुनिक बनाने के लिए सरकार कई उपायों की घोषणा कर सकती है. 

आइए जानते हैं कि इस बार के बजट में क्या मांगे हैं- 

  • रेल मुसाफिर की सबसे बड़ी मांग की ट्रेनें समय पर चलें और समय पर पहुंचें. 
  • इसके साथ ही सरकार रेलवे के खान-पान में सुधार करें. 
  • सेफ्टी को बढ़ाने के लिए ट्रेनों और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं.
  • इसके अलावा स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में भी सुधार किया जाना चाहिए. 
  • इसके साथ ही रेलवे की सुविधाएं पर भी ध्यान देना चाहिए. 
  • साथ ही कई अन्य रूटों पर तेजस जैसी ट्रनों की संख्या में इजाफा किया जाना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बढ़ सकता है रेल बजट

आपको बता दें कि रेल बजट में इस बार वंदे भारत जैसी ट्रेन के विस्तार की संभावना है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार रेलवे को पिछले बजट की तुलना में 10 फीसदी तक अधिक  बजट मिल सकता है. साथ ही रेलवे बजट में तीन चीजों पर मुख्य रूप से फोकस करने की संभावना है. इसमें पहला इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा प्राइवेट प्लेयर्स को जोड़ना और तीसरा फैक्टर सुरक्षा है. 2019-20 के 65837 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार रेलवे को लगभग 72000 करोड़ मिल सकते हैं.  

रिपोर्ट- समीर दीक्षित