Indian Railways: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन (BRMGSU) ने पूरे भारत के मुख्य रेलवे माल गोदामों में "श्रम सम्मान समारोह उत्सव" मनाया. पश्चिम बंगाल के नैहाटी रेलवे माल गोदाम के इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिमल कान्ति मंडल, सह अध्यक्ष इंदुशेखर चक्रबर्ती और अन्य नेतागण मौजूद थे. BRMGSU के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिमल कांति मंडल ने इस मौके पर कहा,  "मजदूर या श्रमिक देश का भविष्य हैं. वे देश को विकास के शिखर पर लाने के लिए अथक प्रयास कर सकते हैं. पिछले कोरोना महामारी के दौरान, जब जीवित रहने के लिए हम सभी ने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था, तो रेलवे के माल गोदाम कर्मचारी ने बहुत कम पारिश्रमिक के बदले में अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों के लिए अपनी सेवाएं जारी रखीं. इसलिए, डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों की तरह वे भी कोरोना योद्धा हैं.''

माल गोदाम श्रमिकों को सम्मान के रूप में दिए गए टी-शर्ट, जैकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिमल कांति मंडल ने आगे कहा, ''BRMGSU की ओर से इस दिन यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारत के विभिन्न हिस्सों में "श्रम सम्मान समारोह" उत्सव के रूप में मनाया. हमने सामाजिक सम्मान दिलाने के लिए कोविड योद्धाओं (माल गोदाम श्रमिकों) को टी-शर्ट, जैकेट आदि वितरित किए. हम उनके साथ रहकर उनकी पहचान बनाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्हें और उनकी आवश्यक जरूरतों को दिलाकर ही रहेंगे."

पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड और ओडिशा में भी मनाया गया श्रम सम्मान समारोह उत्सव

"श्रम सम्मान समारोह उत्सव" के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेल माल गोदाम में केंद्रीय नेता मो. कयूम अली, नेफाउर रहमान, सुमन राय और अन्य नेता उपस्थित थे. हावड़ा रेल माल गोदाम में केंद्रीय नेता बिस्वजीत बनिक, कल्लोल सासमल और अन्य नेता उपस्थित थे. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर रेल माल गोदाम में मनाए गए इस कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय कमेटी के सदस्य बलराम मल्लिक, प्रकाश राउत और अन्य नेता उपस्थित थे. झारखंड के बोकारो में केंद्रीय नेता शेख जाकिर हुसैन, अरुप कैबर्त, मानकी कुमारी और अन्य नेता मौजूद थे.