IRCTC Tent Booking: महाकुंभ में आने वाले देश-दुनिया के संतों और श्रद्धालुओं के लिए संगम नगरी प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं. जैसे-जैसे महाकुंभ की पवित्र घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मेला अपना आकार लेता जा रहा है. अब रेलवे की कंपनी IRCTC ने प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम IRCTC टेंट सिटी की बुकिंग शुरू कर दी है. यह टेंट सिटी श्रद्धालुओं को आरामदायक और किफायती ठहरने की सुविधा प्रदान करेगी. आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि ‘महाकुंभ ग्राम’ तीर्थयात्रा और पर्यटन परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी योगदान होगा.

IRCTC Tent Booking: दो कैटेगरी में उपलब्ध होंगे टेंट, जानिए किराया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC के मुताबिक टेंट दो कैटेगरी में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत प्रति व्यक्ति प्रति रात 6000 रुपये (टैक्स सहित) है जिसमें नाश्ता भी शामिल है. महाकुंभ ग्राम,IRCTC टेंट सिटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए और अपनी बुकिंग करने के लिए www.irctctourism.com पर जाएं या 1800110139 पर कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें या वॉट्सऐप (केवल मैसेज) "महाकुंभ IRCTC" मोबाइल नंबर +91-8076025236 पर भेजें या mahakumbh@irctc.com पर ईमेल करें.    

IRCTC Tent Booking: टेंट सिटी में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

IRCTC के अध्यक्ष और एमडी, संजय कुमार जैन ने कहा, "टेंट आराम, सुविधा, मेडिकल हेल्प, 24 घंटे सुरक्षा, हाई लेवल मील और हॉस्पिटेलिटी के मामले में अल्ट्रा मॉर्डन होंगे." टेंट घाटों और प्रयागराज के दूसरे दर्शनीय स्थलों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं. टेंट सिटी के साथ ही पहली बार अत्याधुनिक स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा प्रदान किए जाने पर विचार किया जा रहा है. पर्यटन विभाग ने इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया है.

1600 टेंटों की हो चुकी है बुकिंग

कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए परेड ग्राउंड में परंपरागत टेंट सिटी का निर्माण किया गया. इसके अलावा अरैल और झूंसी में भी पीपीपी मोड पर लग्जरी सुविधाओं वाली दो टेंट सिटी बसाई जा रही हैं. टेंट सिटी को लेकर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक अरैल में 2,000 टेंट की क्षमता वाली टेंट सिटी में अभी 1,600 टेंट की बुकिंग हो चुकी है.