त्योहारी सीजन में हर बार की तरह इस बार भी ट्रेनों की टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटें महीनों पहले बुक की जा चुकी हैं और अब उनमें वेटिंग भी 300 से 400 के करीब चल रही है. इसका मतलब है कि अब ये टिकट तो कंफर्म होना बिलकुल संभव नहीं है. हालांकि इतनी आपाधापी के बीच अभी परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए त्योहार के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ

आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर सोमवार ट्रेन नंबर 04420 हजरत निजामुद्दीन से रात 8:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसमें फर्स्ट एसी का एक, सेकंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत कुल 19 कोच लगेंगे. वापसी में यही ट्रेन 04501 हर मंगलवार को ट्रेन चलेगी. 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी. लखनऊ से रात 9:30 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 1:00 बजे नांगल डैम पहुंचेगी.

नई दिल्ली-बरौनी

नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 04404 हर मंगवार और शुक्रवार 9 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच नई दिल्ली से बरौनी तक चलेगी. नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलेगी. अगले दिन तड़के 4:10 बजे चारबाग और शाम 6:50 बजे बरौनी पहुंच जाएगी. इसमें सेकंड एसी के चार, थर्ड एसी के 10 और दो पावरकार कोच लगेंगे. 

यही ट्रेन-04403 हर बुधवार और शनिवार को वापस आएगी. बरौनी से रात 9:35 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 12:20 बजे चारबाग और रात 10:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

दिल्ली-लखनऊ

ट्रेन 04024 आठ अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी. दिल्ली से सुबह 11:15 बजे चलकर लखनऊ शाम 6:50 बजे पहुंचेगी. अगले दिन सुबह 9:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ट्रेन में चार सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी समेत कुल 16 कोच लगेंगे.

यही ट्रेन 04023 नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच दरभंगा से हर मंगलवार और शुक्रवार चलेगी. दरभंगा से दोपहर 12 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 03:30 लखनऊ पहुंचेगी और दोपहर 12:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

कटरा-वाराणसी

ट्रेन 04612 कटरा से प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी. वापसी में ट्रेन 04611 स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक सोमवार 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी. वाराणसी से ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर 12.20 बजे लखनऊ और अगले दिन दोपहर 12 बजे कटरा पहुंचेगी. ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर, दो जनरल कोच व दो पावरकार मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे.

आनंद विहार-गोरखपुर

ट्रेन 04046 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक सात ट्रिप में संचालित होगी. वापसी में 04045 गोरखपुर से प्रत्येक रविवार 14 अक्टूबर से 25 नवंबर के मध्य चलेगी. 

भटिण्डा-वाराणसी

04998 भटिण्डा से प्रत्येक रविवार सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक कुल आठ ट्रिप में चलेगी। वापसी में ट्रेन 04997 वाराणसी से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य संचालित होगी. ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के चार, एसएलआर के दो मिलाकर कुल 11 कोच होंगे.

निजामुद्दीन-लखनऊ

04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी. वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे.

आनंद विहार-लखनऊ

ट्रेन 04422 आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार 10 अक्टूबर से 28 नवंबर के मध्य चलेगी. वापसी में 04421 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे.

नांगलडैम-लखनऊ

ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ ट्रिप में चलेगी. वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच एवं दो एसएलआर मिलाकर कुल 15 कोच होंगे. 

नई दिल्ली-बरौनी

ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलार एवं शुक्रवार चलेगी. ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 ट्रिप में होगा. वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी. ट्रेन में सेकेंड के एसी के चार, थर्ड एसी के 10 और दो पावर कार होंगे.

दिल्ली-मुजफ्फरपुर

ट्रेन 04030 दिल्ली से प्रत्येक बुधवार और शनिवार 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी. वापसी में ट्रेन 04029 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में दो सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, छह स्लीपर, आठ जनरल और दो एसएलआर मिलाकर कुल 20 कोच होंगे.

चण्डीगढ़-गोरखपुर

ट्रेन 04924 चण्डीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में ट्रेन 04923 गोरखपुर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार 12 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में एसएलआर के दो, जनरल के पांच, स्लीपर के नौ, एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, एक फर्स्ट और सेकेंड एसी का कम्पोजिट कोच रहेगा.

दिल्ली-दरभंगा

ट्रेन 04024 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार आठ अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी. वापसी में ट्रेन 04023 दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी. ट्रेन में चार सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 16 कोच लगेंगे.