इस तरह बुक करें इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट, मिलेगी 2000 रुपये का कैशबैक
अगर आप विदेश घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एविएशन कंपनी IndiGo शानदार ऑफर लाई है. अगर आप YES BANK के Credit Cards के जरिए इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
अगर आप विदेश घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एविएशन कंपनी IndiGo शानदार ऑफर लाई है. अगर आप YES BANK के Credit Cards के जरिए इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
यहां से करें टिकट की बुकिंग
InterGlobe Aviation Limited (IndiGo) और Yes Bank Limited (YES BANK) के बीच हुए समझौते के तहत ये ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको टिकटों की बुकिंग IndiGo’s की website (www.goindigo.in) या mobile application के जरिए करना होगा. टिकट बुक करते समय टिकट की पेमेंट YES Bank के Credit Card के जरिए करनी होगी.
10 हजार से अधिक के टिकट पर मिलेगा ऑफर
इंटरनेशनल टिकटों की बुकिंग पर इस ऑफर का फायदा December 31, 2019 तक मिलेगा. ध्यान रहे ये ऑफर 10000 रुपये से अधिक कीमत के टिकट की बुकिंग पर ही मिलेगा. इस ऑफर के तहत एक कस्टमर सिर्फ एक बार की टिकट बुक कर सकेगा.
45 दिन बाद मिलेगा कैशबैक
टिकट बुक करने पर आपको कैशबैक की राशि Promotion Period खत्म होने के 45 दिनों के बाद ग्राहक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी. अगर किसी कस्टमर को 45 दिनों के बाद भी कैशबैक नहीं मिलता है तो वो यस बैंक के हेल्पलाइन नम्बर 1800 1200 फोन करके या yestouch@yesbank.in पर मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.