Bihar Metro: पटना के बाद बिहार के इन चार शहरों में शुरू होगी मेट्रो ट्रेन सर्विस, कैबिनेट ने प्रपोजल को दी मंजूरी
Bihar Metro: बिहार कैबिनेट ने राज्य में चार शहरों में नई मेट्रो रेल सर्विस शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसमें मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर शामिल है.
Bihar Metro: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना के अलावा अब चार और शहरों में लोगों को मेट्रो सर्विस मिलने वाली है. इसके लिए बिहार कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार के कैबिनेट बैठक में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी गई है. इस कैबिनेट बैठक में सरकार ने 20 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी है.
पटना में बन रही है मेट्रो रेल
बिहार की राजधानी पटना में फिलहाल मेट्रो रेल निर्माणाधीन है जिसकी आधारशिला 17 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी.
बिहार के इन शहरों में बनेगी मेट्रो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट सचिवालय में अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सिद्धार्थ ने कहा, "अब परियोजनाओं से संबंधित व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की जाएगी, उसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक परियोजना की 20-20 प्रतिशत लागत वहन करेगी, शेष 60 प्रतिशत वित्तीय संस्थानों द्वारा वहन किया जाएगा."
2025 में शुरू होगी पटना मेट्रो
पहले से ही बन रही पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में पांच स्टेशन मार्च 2025 तक चालू हो जाएंगे. पहले चरण (पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण गलियारा) में 15.36 किमी ऊंचा ट्रैक और 16.30 किमी भूमिगत ट्रैक दोनों शामिल हैं. कैबिनेट ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने के लिए बिहार में विभिन्न आयोगों -बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग आदि को अधिकृत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा कैबिनेट ने राज्य की सभी नगर एवं ग्राम पंचायतों खेल क्लब के गठन को भी मंजूरी दे दी है.