भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के रूट में बदलाव किया है. यह गाड़ी 18 मार्च 2019 से भागलपुर से और 19 मार्च 2019 से नई दिल्ली से क्यूल-पटना-पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन की जगह क्यूल-नवादा-गया-पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन हो कर चलायी जाएगी. भागलपुर से चल कर नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी भागलपुर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 03.30 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से चल कर भागलपुर जाते समय नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11.45 बजे चलेगी. अगले दिन रात्रि 09.40 बजे यह गाड़ी भागलपुर पहुँचेगी. भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी का पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन और नई दिल्ली के बीच समय और ठहरावों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टेशनों से हो कर गुजरती है यह गाड़ी

नई दिल्ली - भागलपुर एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने के बाद कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंग्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, पटना जंग्शन, बख्तियारपुर जंग्शन, मोकामा, क्यूल, अभियापुर, जमालपुर जंग्शन, सुलतानगंज होते हुए भागलपुर तक जाती है.

विशाखापट्टनम - अमृतसर एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव

रेलवे ने विशाखापट्टनम से अमृतसर के बीच चलने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तित कर इसे इब-झारसुगुडा होकर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी 11 मार्च 2019 से विशाखापट्टनम से और दिनांक 10 मार्च 2019 को अमृतसर से चलने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस रेलगाड़ी इब-झारसुगुडा रोड़ के परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इस गाड़ी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कोहरे के चलते रेलवे ने रद्द कीं ये रेलगाड़ियां

रेलवे ने वर्ष 2018-19 में सर्दियों के मौसम में कोहरे को ध्यान में रखते हुए 13 दिसम्बर से 15 फरवरी के बीच लगभग 30 रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. ये ज्यादातर रेलगाड़ियां उत्तर भारत में विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार व पंजाब की ओर चलती हैं. वहीं रेलवे की ओर से लगभग 25 रेलगाड़ियों के फेरों में कमी की गई है. कई ऐसी गाड़ियां हैं सामान्य दिनों में सप्ताह में छह या सात दिन चलती हैं. इनको कोहरे के दिनों में एक या दो दिन चलाया जाएगा. कोहरे के दौरान गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए 3 गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. वहीं 04 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.