पंजाब के ब्यास (Beas) स्टेशन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इसे ISO प्रमाण मिला है. यह प्रमाणन एनवॉयरमेंटल मैनेजमेंट सिस्‍टम में दिया गया है. ISO प्रमाणपत्र जारी करने वाली अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍था INTACT ने स्‍टेशन पर सभी यात्री सुविधाओं को चाकचौबंध पाया. सर्टिफिकेट में साफ तौर पर बताया गया है कि स्‍टेशन के गहन निरीक्षण के दौरान संस्‍था को वहां सभी यात्री सुविधाएं अच्‍छी तरह काम करती मिलीं. स्‍टेशन पर सफाई का खास खयाल रखा जाता है. आपको बता दें कि ब्यास स्टेशन ए-2 कैटेगरी में टॉप पर है. हाल में सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बताया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साफ-सफाई का खास खयाल

INTACT के सर्टिफिकेट के मुताबिक स्‍टेशन पर आरक्षित लाउंज, वेटिंग एरिया, रिटायरिंग रूम, रेफ्रेशमेंट रूम, रेफ्रेशमेंट एरिया, पीने का पानी, टिकट काउंटर, इन्‍क्‍वायरी और कचरा प्रबंधन जबरदस्‍त है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्‍कत नहीं होती. स्‍टेशन पर साफ-सफाई का खास खयाल रखा जाता है. यह ISO प्रमाण 22 जून 2019 को जारी हुआ है. इसकी वैधता 1 साल की है. हर साल स्‍टेशन को ISO सर्टिफिकेशन बरकरार रखने के लिए ऐसे ही गहन निरीक्षण से गुजरना होगा.

कहां स्थित है ब्‍यास स्‍टेशन

अमृतसर के पास स्थित ब्यास रेलवे स्टेशन पर राधा स्वामी सत्संग घर में लाखों यात्री आते हैं. यह स्टेशन रेलवे का एक बड़ा स्टेशन है. यहां आने वाले यात्रियों और भक्तों को विश्वस्‍तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.

 

ज्‍यादातर ट्रेनों का स्‍टॉपेज

पंजाब के अमृतसर से जो भी ट्रेन गुजरती है, उसका ब्यास में स्टापेज है. इस स्टेशन की गिनती देश के सबसे साफ-सुधरे रेलवे स्टेशनों में है.

600 स्‍टेशन जुड़े

ब्यास जंक्शन से 600 से अधिक स्टेशन सीधे जुड़े हैं. 100 से अधिक ट्रेनें स्‍टेशन से पास होती हैं. यह स्टेशन NR और FZR डिवीजन का हिस्‍सा है.