Bandra Terminus- Madgaon Special Train: बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच नई द्वि-साप्ताहिक ट्रेन सेवा को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस ट्रेन मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से कोकण क्षेत्र को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 10116/10115 मडगांव जंक्शन - बांद्रा टर्मिनस - मडगांव जंक्शन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस उद्धघाटन  ट्रेन संख्या 09167 बोरिवली - मडगांव जंक्शन उद्घाटन स्पेशल के रूप में हुआ है. 

Bandra Terminus- Madgaon Special Train: बांद्रा टर्मिनस-मडगांव द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 10116/10115 बांद्रा टर्मिनस से 04.09.2024 / मडगांव से 03.09.2024 से चलेगी. ट्रेन की बुकिंग 29 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी.

ट्रेन संख्या 10115 (बुधवार/शुक्रवार)

स्टेशन

आगमन/प्रस्थान

बांद्रा टर्मिनस

6:50

बोरीवली

07:23/07:25

वसई रोड

07:50/08:15

मडगाँव

22:00

ट्रेन संख्या 10116 (मंगलवार/गुरुवार)

स्टेशन

आगमन/प्रस्थान

बांद्रा टर्मिनस

23:40

बोरीवली

22:43/22:45

वसई रोड

21:50/22:15

मडगाँव

7:40

ठहराव: दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, वीर, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिविम एवं करमाली स्टेशनों.

कोच: एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास एवं जनरल सेकंड क्लास के कोच.

Bandra Terminus- Madgaon Special Train: बोरिवली-मडगांव जंक्शन ट्रेन का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 09167 बोरिवली - मडगांव जंक्शन उद्घाटन स्पेशल 29 अगस्त 2024, गुरुवार को बोरिवली से दोपहर 01:25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह चार बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन का दोनों तरफ वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, वीर, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली पर ठहराव होगा. ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे. इनमें एक 2AC कोच, दो 3AC, एक 3AC कोच, 06 स्लीपर कोच, तीन जनरल कोच, 01 जनरेटर कार और एक SLR कोच होगा.