उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया इलाके में शनिवार को रेल की पटरी पर रखा गया एक पत्थर ट्रेन के इंजन से टकरा गया. हालांकि, इससे किसी तरह की क्षति नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश में रेल पटरियों पर गैस सिलेंडर, खंभा आदि पाये जाने के मामलों के बीच शनिवार को घटी इस घटना से सनसनी फैल गयी.पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शनिवार को वाराणसी-बलिया-छपरा रेल प्रखंड पर पूर्वाह्न 10:25 बजे बकुलहा-मांझी रेलवे स्टेशन के बीच किमी-18/10 पर रेल पटरी पर पत्थर मिला. 

'कैटल गार्ड' से पत्थर टकरा कर हट गया, लोको पायलट ने लगाया आपातकालीन ब्रेक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक कुमार ने बताया कि लखनऊ से छपरा जा रही 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के 'कैटल गार्ड' से पत्थर टकरा कर हट गया. कुमार ने बताया कि लोको पायलट (रेल चालक) ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाया, जिसके बाद इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत सुरक्षा सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है. 

लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के आधा घंटे पहले पैसेंजर ट्रेन गुजरी

बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामायण सिंह ने बताया कि बिहार सीमा पर स्थित मांझी पुल के पहले चांद दियर गांव के यादव नगर के सामने यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि इस रेल मार्ग से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के आधा घंटा पहले एक यात्री ट्रेन भी गुजरी है. उन्होंने कहा कि रेल पटरी पर पत्थर रखने की सूचना मिलते ही पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. 

स्लीपर में आए खुरचन के निशान, ट्रेन बिना रुके गंतव्य की तरफ हुई रवाना

बैरिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि थाना बैरिया में मांझी रेलवे पुल से करीब 300 मीटर पहले शनिवार पूर्वाह्न लगभग 10:40 बजे लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस (15054) जो छपरा की तरफ जा रही थी, उसके ट्रैक के बीच किसी पत्थर से इंजन के सेफ्टी गार्ड से टकराने के कारण पटरी के कुछ स्लीपर में खुरचन के निशान आ गए हैं. सीओ ने बताया कि उक्त ट्रेन बिना रुके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. रेलवे परिचालन सामान्य है. इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मौके पर स्थानीय पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जांच की जा रही है.