11 लाख की आबादी वाले इस राज्य में है इकलौता रेलवे स्टेशन, यहीं से शुरू होता है सफर और यहीं पर खत्म
आजादी के बाद से भारत काफी विकसित हो गया है, लेकिन यहां अब भी एक राज्य ऐसा है, जहां सिर्फ एक रेलवे स्टेशन बना हुआ है. जबकि इस राज्य में 11 लाख लोगों की आबादी है.
भारतीय रेलवे को एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है. देश के छोटे से गांव और कस्बों में भी जाना हो, तो ट्रेन की सुविधा आसानी से मिल जाती है. यही वजह है कि हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन का सफर काफी आरामदायक होता है, इसलिए आप लंबी दूरी का सफर पता नहीं चलता. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां आज तक सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है. 11 लाख लोगों की आबादी वाले इस राज्य के लोगों को अगर ट्रेन से कहीं जाना हो, तो सफर इसी रेलवे स्टेशन से शुरू करना होगा. आइए आपको बताते हैं इस राज्य और इसके इकलौते रेलवे स्टेशन के बारे में.
यहीं से शुरू होती है राज्य के लोगों की रेल यात्रा
हम बात कर रहे हैं मिजोरम राज्य की. मिजोरम की आबादी 11.2 लाख बताई जाती है और इतने लोगों के बीच इकलौता रेलवे स्टेशन है बइराबी रेलवे स्टेशन. हैरानी की बात है कि देश को आजाद हुए इतना समय हो गया, तब से अब तक भारत कितना विकसित भी हो गया, लेकिन इस राज्य में आज तक कोई दूसरा रेलवे स्टेशन नहीं बन पाया. बइराबी रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे लाइन खत्म हो जाती है. दूसरा रेलवे स्टेशन न होने के कारण मिजोरम के लोगों की इसी रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू होती है और इसी पर खत्म हो जाती है.
सुविधाओं का भी अभाव
राज्य के इकलौते बइराबी रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का भी अभाव है. ये बहुत ही साधारण तरीके से बनाया गया है. बइराबी रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक हैं. रेलवे स्टेशन का कोड बीएचआरबी BHRB है. हालांकि पहले ये स्टेशन बहुत छोटा होता था, लेकिन 2016 में इसे फिर से विकसित किया गया, जिसके बाद हालात पहले से बेहतर हुए हैं.
माल की ढुलाई का काम भी यहीं से
इस स्टेशन से यात्रियों की आवाजाही के साथ माल की ढुलाई का काम भी किया जाता है. इकलौता रेलवे स्टेशन और वो भी इतना छोटा और कम सुविधाओं वाला होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ता है. यहां के लोग कब से राज्य में दूसरे रेलवे स्टेशन की मांग कर रहे हैं. वैसे आने वाले समय में यहां दूसरा रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन ये कब तक बन पाएगा, इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें