केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रेल यात्रियों के व्यवहार पैटर्न को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) में कचरा फैलने और उसके कलेक्शन सिस्टम में बदलाव के निर्देश जारी किए हैं. बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों द्वारा कूड़ा डालने को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सर्कुलेट हुई थीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों को वंदे भारत ट्रेनों में सफाई के तरीके को बदलने का निर्देश दिया है.

यात्रियों की सीट पर जाकर कूड़ा इकट्ठा करेगा रेल कर्मी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री ने सफाई प्रक्रिया को उसी तरह अपनाने पर जोर दिया जैसा फ्लाइट्स में किया जाता है. ये यात्रियों के व्यवहार पैटर्न पर तय करता है. नए सिस्टम के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक रेल कर्मी गारबेज बैग लेकर कोच में बैठे सभी यात्रियों के पास जाएगा और कूड़ा-कचरा इकट्ठा करेगा. अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत देश की तमाम ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए यात्रियों से भी मदद मांगी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं वंदे भारत में कचरे के ढेर की तस्वीरें

दरअसल, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. इन पोस्ट्स में दिखाया गया था कि ट्रेन जब अपने डेस्टिनेशन रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है तो उसमें भारी मात्रा में खाने के पैकेट और अन्य कचरा बिखरा हुआ था. इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने रेल मंत्री से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

देशभर में 8 रूट पर चलाई जा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस

बताते चलें कि देशभर में अभी 8 अलग-अलग रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी.

  • नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन