Amrit Bharat Station Scheme: देश में आम आदमी को रेलवे की रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक साथ 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे है. 6 अगस्त को एक कार्यक्रम पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम की शुरूआत करेंगे. देशभर के अलग-अलग जोन के 500 स्टेशनों को इस स्कीम के लिए चुना गया है.

क्या है अमृत भारत स्टेशन स्कीम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) शुरू की गई है. यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है. 

जिसमें स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है. प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट', बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल है.

 

अमृत भारत स्टेशन स्कीम में भारतीय रेलवे में 1309 स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चुना गया है. 

S.NO. STATE

NO. OF STATIONS

1 Andhra Pradesh 72
2 Arunachal Pradesh 1
3 Assam 50
4 Bihar 92
5 Chattisgarh 32
6 Delhi 13
7 Goa 3
8 Gujarat 87
9 Haryana 34
10 Himachal Pradesh 4
11 Jharkhand 57
12 Karnataka 56
13 Kerala 35
14 Madhya Pradesh 80
15 Maharashtra 126
16 Manipur 1
17 Meghalaya 1
18 Mizoram 1
19 Nagaland 1
20 Odisha 57
21 Punjab 30
22 Rajasthan 83
23 Sikkim 1
24 Tamil Nadu 75
25 Telangana 40
26 Tripura 4
27 UT of Chandigarh 1
28 UT of Jammu & Kashmir 4
29 UT of Puducherry 3
30 Uttar Pradesh 156
31 Uttarakhand 11
32 West Bengal 98

किस जोन को मिलेगा कितना फंड

S.No. Zonal Railway Amount
1 Central 937.75
2 Eastern 378.52
3 East Central 781.52
4 East Coast 699.66
5 Northern 2799.53
6 North Central 930.4
7 North Eastern 273.5
8 Northeast Frontier 400.91
9 North Western 858.75
10 Southern 1242.58
11 South Central 961.86
12 South Eastern 480.4
13 South East Central 183.11
14 South Western 468.21
15 Western 1540.83
16 West Central 401.41
17 Metro 16.06
  TOTAL 13355

रेलवे ने मंगाए सुझाव

रेलवे ने सभी के लिए एक आम फॉर्म लिंक शेयर किया है, जहां जाकर आप रेलवे स्टेशन से जुड़े अपने सुझाव को शेयर कर सकते हैं. इसमें रेलवे स्टेशनों के स्ट्रक्चर से लेकर रेलवे स्टेशनों पर मिलनी वाली सुविधाओं और कनेक्टिविटी सभी के बारे में बताया जा सकता है. 

इन चीजों पर मांगा है सुझाव

  • स्टेशन के आर्किटेक्चर के बारे में सुझाव
  • स्टेशन पर सिटी सेंटर बनाने को लेकर सुझाव
  • स्टेशन जाने में आसानी को लेकर सुझाव
  • स्टेशन जाने वाले रास्तों को लेकर सुझाव
  • स्टेशन के दोनों साइड को जोड़ने को लेकर सुझाव
  • स्टेशन के एंट्री गेट्स को लेकर सुझाव
  • स्टेशन के वेटिंग हॉल्स को सुधारने को लेकर सुझाव
  • स्टेशन पर सूचना हॉल को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों में शहरों के रिप्रेजेंटेशन को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों में किसी ऐतिहासिक घटनाओं को लाने को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों पर दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन, महिला, बच्चों आदि के लिए सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों को लेकर कोई अन्य सुझाव