भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने यात्रियों से ट्रेन में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.  रेलवे ने कई मामलों की जानकारी दी है कि जिसमें कोरोना वायरस (corona virus) से पीड़ित लोग ट्रेन में यात्रा करते पाए गए हैं. इन कोरोना से संक्रमित लोगों के चलते कई अन्य लोगों को ये बीमारी लगने की संभावना है.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगलुरू राजधानी को सेनेटाइज किया गया 

भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने शनिवार को जानकारी दी कि होम क्वारांटाइन के लिए चिह्नित 2 यात्रियों को आज बंगलुरु (Bangalore) और दिल्ली (Delhi) के बीच राजधानी ट्रेन (Rajdhan express) में यात्रा करते पाया गया. उन्हें तुरंत ट्रेन से उतार लिया गया और पूरे कोच को सेनिटाइज (Sanitize) कर दिया गया. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वो इस दौरान यात्रा करने से बचें और सामाजिक दूरी बनाएं रखें. 

एपी एक्सप्रेस में मिले कोरोना पीड़ित 

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को दिल्ली से रामगुंडम जाने वाली एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (AP Sampark Kranti Express) से यात्रा करने वाले 8 यात्रियों को कल COVID-19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. साथी नागरिकों की सुरक्षा के लिए यात्रियों को गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. रेल मंत्रालय ने अपील की है कि ऐसे मामले रेलवे में प्रायः देखने को मिल रहे हैं जिसमें करोना वायरस से पीड़ित लोग यात्रा करते देखे गए हैं.  ऐसे में रेल मंत्रालय ने यात्रियों से अनुरोध है कि जब तक बहुत अधिक जरूरी न हो तो ट्रेनों में यात्रा न करें. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.  

 

 

गोदान एक्सप्रेस में मिले कोरोना पीड़ित 

16 मार्च को मुम्बई (Mumbai) से जबलपुर (Jabalpur) जाने वाली गोदान एक्सप्रेस (Godan Express) (ट्रेन नं 11055) के  बी 1 कोच में यात्रा करने वाले 4 यात्रियों का कल COVID-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. वे पिछले सप्ताह दुबई (Dubai) से भारत (India) आए थे. सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सतर्क कर दिया गया है.