Ajni Railway Station: महाराष्ट्र में अजनी रेलवे स्टेशन (Ajni Railway Station) का पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है और यह जनवरी 2026 की निर्धारित समयसीमा से चार महीने पहले पूरा होने वाला है. रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने यह जानकारी दी. अजनी रेलवे स्टेशन का उपयोग नागपुर के एक महत्वपूर्ण सेटेलाइट जंक्शन के रूप में किया जाता है. रेल मंत्रालय के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण, RLDA वर्तमान में देशभर में 15 रेलवे स्टेशनों का विकास कर रहा है और अजनी उनमें से एक है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RLDA ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, जिसमें आधुनिक डिजाइन समेत हरित भवन अवधारणाएं और दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं."

297 करोड़ का है प्रोजेक्ट

पुनर्विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए आरएलडीए ने कहा कि स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी दोनों तरफ निर्माण कार्य योजना के अनुसार जारी है और 297 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ, पुनर्विकास कार्य वर्तमान में प्रगति पर है और इसे निर्धारित समयसीमा से चार महीने पहले जनवरी 2026 में पूरा किया जाना है. RLDA के अनुसार पुनर्विकसित अजनी स्टेशन पर प्रतिदिन 45,000 यात्रियों की आवाजाही की योजना है. 

85 फीसदी काम हुआ पूरा

इसने कहा कि दिन-रात जनशक्ति और मशीनरी तैनात करके पाइलिंग का 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और ‘पाइल कैप’ का काम प्रगति पर है. RLDA ने कहा है कि पूर्वी दिशा में भी निर्माण का काम तेजी से जारी है.