ताज नगरी आगरा में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम आदित्यनाथ ने बता दी तारीख, यहां देखिए किस रास्ते से गुजरेगी Agra Metro
Agra Metro: उत्तर प्रदेश के आगरा में बहुत मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक ताजा अपडेट दिया है.
Agra Metro: ताजमहल की नगरी आगरा में बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन रफ्तार भरने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि साल 2024 की शुरुआत तक आगरा में मेट्रो (Agra Metro) सेवा शुरू हो जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UPMRC) द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना की सुरंग के लिये भूमिगत कार्य का उद्घाटन करते हुए बताया कि 6 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रेल कॉरिडोर का काम अपने निर्धारित समय से 6 महीने पहले पूरा हो जाएगा और साल 2024 की शुरुआत तक आगरा में लोगों को मेट्रो ट्रेन की सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी.
किस रास्ते से गुजरेगी आगरा मेट्रो
आगरा मेट्रो का ये कॉरिडोर 6 किलोमीटर लंबा है, जो पूर्वी ताज गेट को जामा मस्जिद से जोड़ता है. इस गलियारे में तीन एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसाई मेट्रो स्टेशन और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होगा. इसके अलावा इस गलियारे में जो तीन भूमिगत स्टेशन होंगे वे हैं-ताज महल, आगरा किला और जामा मस्जिद.
मेट्रो से बढ़ेगा टूरिज्म
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आगरा मेट्रो न केवल सार्वजनिक परिवहन में मदद करेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी मददगार होगी. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में मेट्रो रेल सेवाएं चालू हैं."
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित G-20 समिट के मार्ग का भी निरीक्षण किया. G-20 की बैठक आगरा में 10 से 13 फरवरी तक आयोजित की जानी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश G-20 की बैठक की मेजबानी करने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें