Agnipath Scheme: देशभर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. यूपी, बिहार, तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने कई सारी ट्रेनों में आगजनी की. वहीं रेलवे और सड़क यातायात को भी बाधित किया. सेना भर्ती से जुड़े कई संगठनों ने सरकार को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने भी अपनी कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्निपथ स्कीम पर जारी विरोध को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने सोनपुर, दानापुर और डीडीयू मंडल की कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 

 

ये हेल्पलाइन रहेंगे एक्टिव

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी या मदद की आवश्यकता हो, तो आप नीचे दिए गए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं. 

खगड़िया -8252912031

हाजीपुर -8252912078

बरौनी -8252912043

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कमर्शियल कंट्रोल / दानापुर

9341505327

9341505326

डिप्टी सीएम के घर पर हमला

 

प्रदर्शनकारियों ने बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) के बेतिया स्थित घर पर भी हमला किया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक डिप्टी सीएम के बेट ने बताया कि उनके घर पर हमला हुआ है, जिसमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. वहीं तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी रेलवे स्टेशन पर आगजनी हुई है.