Agnipath Scheme: स्टेशन और ट्रैक पर प्रदर्शन से कैंसिल हो गई ट्रेन? पैसेंजर्स को बड़ी राहत देगा रेलवे ये फैसला
Agnipath Scheme: अगर अग्निपथ योजना को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच आपकी भी ट्रेन कैंसिल हुई तो, आपके लिए एक राहत भरी खबर है.
Agnipath Scheme: सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर जारी अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में काफी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके चलते देश के कई हिस्सों में स्टेशनों और ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है. बिहार, यूपी, तेलंगाना समेत कई जगहों पर ट्रेनों में आगजनी की वारदात हुई है. इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) ने कई सारी ट्रेनों को स्थगित कर दिया है. हालांकि पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए रेलवे (Indian Railways) ने कई सारे कदम उठाए हैं.
नहीं लगेगा कैंसिलेशन चार्ज
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों और ट्रेक पर Agnipath Scheme के खिलाफ प्रदर्शन के चलते अगर आपने अपने टिकट कैंसिल कराया है, तो रेलवे आपसे कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा
रेलवे ने बताया कि अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) को लेकर जारी प्रदर्शनों को देखते हुए स्टेशनों की सुरक्षा के लिए RPF, GRP और लोकल पुलिस की मदद ली जा रही है. स्टेशनों पर लोंगो के खाने और पानी की भी व्यवस्था की जा रही है.
आज भी कैंसिल हुए ये ट्रेन
ये हेल्पलाइन रहेंगे एक्टिव
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी या मदद की आवश्यकता हो, तो आप नीचे दिए गए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.
खगड़िया -8252912031
हाजीपुर -8252912078
बरौनी -8252912043
कमर्शियल कंट्रोल / दानापुर
9341505327
9341505326