Train Derailed: अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस  बेपटरी हो गई है. ये हादसा मालीगांव के पास हुआ. हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत और घायल होने की सूचन नहीं है. ट्रेन संख्या 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, आज सुबह अगरतला से रवाना हुई थी. दोपहर लगभग 03.55 बजे लुमडिंग डिवीजन के तहत लुमडिंग-बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई. ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 08(आठ) डिब्बे पटरी से उतर गए.

Train Derailed: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, दुर्घटना स्थल पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा असम के दिबालोंग स्टेशन पर अपराह्न करीब 3.55 बजे अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं है. हादसे के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही लुमडिंग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. इसके साथ ही बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के सीनियर अधिकारी भी मौजूद हैं. लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया है. लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं.

Train Derailed: पावर कार डिब्बा पटरी से उतरा, परिचालन हुआ स्थगित 

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उन डिब्बों में ट्रेन का ‘पावर कार’ (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरापेट्टई में एक खड़ी हुई ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई थी.  वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पाया है कि इंटरलॉकिंग सिस्टम के यांत्रिक हिस्से खुले हुए थे.

ये ट्रेनें शुक्रवार को होंगी रद्द, इन गाड़ियों को रोका गया 

ट्रेन के बेपटरी होने की घटना के बाद एनएफ रेलवे ने गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन और रंगिया-सिलचर-रंगिया एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया. इस बीच, अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को बदरपुर में, सबरूम-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस को माईबोंग में और दुल्लाबचेरा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को न्यू हाफलॉग में रोक दिया गया है. गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल और अगरतला-गुवाहाटी समर स्पेशल भी बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी स्पेशल, गुवाहाटी-अगरतला समर स्पेशल, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल और सिलचर-गुवाहाटी सिलचर एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है.