देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के तमाम इलाकों में जबरदस्त ठंड (Severe Cold) के साथ घना कोहरा पड़ रहा है. बताते चलें कि दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आया नगर में आज न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबरदस्त ठंड की वजह से पड़े रहे घने कोहरे के कारण यातायात पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ रहा है. रविवार को उत्तर भारत में घने कोहरे (Dense Fog) की वजह से उत्तर रेलवे जोन में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली आने वाली 20 फ्लाइट्स भी खराब मौसम और कोहरे की वजह से लेट हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 6 बजे तक किसी फ्लाइट के रूट में बदलाव की सूचना नहीं थी.

कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 6 घंटे लेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे की वजह से यातायात पर काफी बुरा असर पड़ता है लेकिन कोहरे का सबसे बुरा प्रभाव रेलवे पर ही पड़ता है. रविवार, 8 जनवरी को उत्तर रेलवे जोन में चलने वाली कुल 42 ट्रेनें घने कोहरे की वजह से घंटों लेट रही हैं. भारतीय रेल के उत्तर रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. उत्तर रेलवे के मुताबिक कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस आज 6 घंटे लेट रही है. इसके अलावा रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5-5 घंटे देरी से चल रही हैं.

पूर्वा एक्सप्रेस, कैफियात एक्सप्रेस, मालवा सुपरफास्ट भी चल रही हैं लेट

कोहरे की वजह से 4.30 घंटे देरी से चलने वाली ट्रेनों में कई गाड़ियों के नाम हैं. इनमें पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेनें शामिल हैं. उत्तर रेलवे ने रविवार को लेट होने वाली सभी 42 ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है.