योजनाओं में देरी से रेलवे को 2.5 लाख करोड़ की चपत, लागत बढ़ी
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे की 216 परियोजनाओं की लागत में 2.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
योजनाओं में लेटलतीफी से रेलवे को करोड़ों-अरबों रुपये का चूना लग रहा है. रेलवे से जुड़ी 216 परियोजनाओं की लागत 2.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. केंद्रीय सरकार के स्तर पर चलाई जा रही परियोजनाओं में से 358 परियोजनायें ऐसी हैं जो विलंब होने अथवा दूसरे कारणों से पीछे चल रही हैं और उनकी लागत बढ़ चुकी है. इनमें से 60 प्रतिशत परियोजनाएं रेलवे की हैं.
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की जुलाई, 2018 की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे की 216 परियोजनाओं की लागत में 2.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सांख्यिकी मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या उससे अधिक की केंद्रीय क्षेत्र की परियोजनाओं की निगरानी करता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 216 परियोजनाओं की कुल मूल लागत 1,65,343.22 करोड़ रुपये है. अब इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 4,12,160.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यानी इन परियोजनाओं की लागत 149.28 प्रतिशत बढ़ी है.
मंत्रालय ने जुलाई में भारतीय रेलवे की 350 परियोजनाओं की निगरानी की. रिपोर्ट से पता चलता है कि इनमें से 65 परियोजनाओं में तीन महीने से 374 माह की देरी हुई है.
रेलवे के बाद बिजली क्षेत्र ऐसा है जिसकी परियोजनाओं की लागत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय की निगरानी वाली बिजली क्षेत्र की 110 परियोजनाओं में से 45 की लागत 63,973.82 करोड़ रुपये बढ़ी है. इन 45 परियोजनाओं की मूल लागत 1,78,005.08 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 2,41,978.90 करोड़ रुपये हो गई है. बिजली क्षेत्र की 110 परियोजनाओं में से 36 में एक महीने से 135 महीने का विलंब हुआ है.