अब मिलेगा कंफर्म टिकट! पहली बार चलेगी 20 कोच वाली Vande Bharat, इस रूट पर शुरू हुआ ट्रायल रन
Vande Bharat Trail Run: 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू हुआ. ये ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.
Vande Bharat Trail Run: अहमदाबाद से मुंबई के बीच 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया है. ये वंदे भारत पहले ट्रायल रन में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी है. ट्रेन सुबह 7 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई है. गौरतलब है कि मौजूदा वंदे भारत ट्रेन में बड़े शहरों में 16 कोच और छोटे शहरों के बीच 8 कोच हैं. अभी तक अहमदाबाद से मुंबई के बीच 16-16 कोच की दो वंदे भारत ट्रेन चल रही थी.
Vande Bharat Trial: सात बजे रवाना हुई ट्रेन, दोपहर 12.15 बजे पहुंची मुंबई सेंट्रल स्टेशन
20 कोच वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह सात बजे कालूपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत होते हुए ट्रेन दोपहर 12.15 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची. ट्रायल रन के लिए 14C+2E के साथ अतिरिक्त चार C कोच जोड़े गए हैं. ट्रायल रन के दौरान किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अहमदाबाद और मुंबई के बीच रेलवे क्रॉसिंग और स्टेशनों पर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के कर्मचारियों को तैनात किया गया था.
Vande Bharat Trail Run: हर राज्य में संचालित हो रही है वंदे भारत, जल्द चलाई जाएगी वंदे मेट्रो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे पहले संसद में कहा था कि वंदे भारत ट्रेन हर राज्य में संचालित की जा रही है और किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया है. उन्होंने सदन में घोषणा की कि कम दूरी वाले शहरों, जिनके बीच दूरी 150 और 200 किलोमीटर है, के बीच रीजनल ट्रेन की तर्ज पर वंदे मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है जिसे डिजाइन किया जा चुका है और परीक्षण चल रहा है. वैष्णव ने कहा कि वंदे मेट्रो का जल्द उद्घाटन होगा और यह अनेक विशेषताओं के साथ यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी.
Vande Bharat Trail Run: देश में चल रही है 102 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं, 760 किमी की दूरी में हो रही संचालित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘29 जुलाई, 2024 तक, भारतीय रेलवे में 102 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही हैं, जो ब्रॉड गेज (बी.जी.) विद्युतीकृत नेटवर्क वाले राज्यों को जोड़ती हैं. ये ट्रेनें वर्तमान में 760 किलोमीटर की दूरी तक संचालित की जा रही हैं.’ सांसद सी. वी. षणमुगम ने पूछा था कि क्या वंदे भारत ट्रेनें राजधानी और अन्य सुपर फास्ट ट्रेनों की जगह लेंगी? रेल मंत्री ने कहा ‘नयी वंदे भारत सेवाओं को, मौजूदा ट्रेन सेवाओं को बदले बिना शुरू किया गया है.'