Eat Right Station Certification: देश के 150 रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण(FSSAI) से 'ईट राइट स्टेशन' का सर्टिफिकेशन मिला है. ये सर्टिफिकेशन उन स्टेशन को मिलता है , जो स्वच्छता और स्वच्छता के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हैं. इसके अलावा लोगों को फूड च्वॉइस के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं, उन्हें "ईट राइट स्टेशन" सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया जाता है. 150 रेलवे स्टेशन के अलावा छह बड़े मेट्रो स्टेशन्स को भी ये सर्टिफिकेट मिला है.  

Eat Right Station Certification: इन मनदंडों पर खरा उतरने के बाद दिया जाता है सर्टिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के मुताबिक 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में फूड वेंडर्स  का कठोर ऑडिट, खाद्य संचालकों की ट्रेनिंग, सख्त स्वच्छता और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन शामिल है. इसके अलावा ये भी देखा जाता है कि सही खाने के चुनाव को लेकर कितना लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इन कड़े मानदंडों को पूरा करने वाले स्टेशनों को "ईट राइट स्टेशन" प्रमाणन से सम्मानित किया जाता है.

Eat Right Station Certification: इन स्टेशनों को मिला है ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट

"ईट राइट स्टेशन" के रूप में कुछ प्रमुख स्टेशन जिन्हें सर्टिफाई किया गया है, वे हैं: नई दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, उज्जैन, अयोध्या कैंट, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोझिकोड, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, वडोदरा, मैसूर सिटी, भोपाल रेलवे स्टेशन.  इसके अलावा महाराष्ट्र के इगतपुरी, दिल्ली का आनंद विहार टर्मिनल और चेन्नई का पुरैची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामांचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन को भी ये सर्टिफिकेट मिला है.

Eat Right Station Certification: इन मेट्रो स्टेशनों को मिला है ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट 

देश भर के छह अग्रणी मेट्रो स्टेशन को भी ईट राइट स्टेशन के रूप में मान्यता दी गई है. इनमें नोएडा सेक्टर 51, एस्प्लेनेड (कोलकाता), आईआईटी कानपुर, बॉटनिकल गार्डन (नोएडा) और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन मेट्रो स्टेशन हैं. रेलवे के मुताबिक एफएसएसएआई "ईट राइट स्टेशन" कार्यक्रम को और विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका उद्देश्य सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों को शामिल करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर यात्री, अपने गंतव्य की परवाह किए बिना, अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित और स्वस्थ भोजन विकल्पों का आनंद ले सके.