एल्युमिनियम से बनाई जाएंगी 100 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हैदराबाद की कंपनी समेत कुल 2 कंपनियों ने लगाई बोली
Aluminium Vande Bharat Express Train: एल्युमिनियम से बनने वाली 100 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सिर्फ दो कंपनियों ने बोली लगाई है. एल्युमिनियम की वंदे भारत ट्रेन के लिए बोली लगाने वाली दो कंपनियों में हैदराबाद की मेधा सर्वो ड्राइव प्राइवेट लिमिटेड (Medha Servo Drives) और स्विट्जरलैंड की स्टेडलर के साथ पार्टनरशिप में रेलवे सेक्टर की दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी एल्स्टॉम (Alstom) शामिल हैं.
Aluminium Vande Bharat Express Train: एल्युमिनियम से बनने वाली 100 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सिर्फ दो कंपनियों ने बोली लगाई है. एल्युमिनियम की वंदे भारत ट्रेन के लिए बोली लगाने वाली दो कंपनियों में हैदराबाद की मेधा सर्वो ड्राइव प्राइवेट लिमिटेड (Medha Servo Drives) और स्विट्जरलैंड की स्टेडलर के साथ पार्टनरशिप में रेलवे सेक्टर की दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी एल्स्टॉम (Alstom) शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों ने 100 वंदे भारत ट्रेनों की मैन्यूफैक्चरिंग और 35 साल तक के मेनटेनेंस के लिए 30,000 करोड़ रुपये के ठेके के लिए बोली लगाई है. उन्हें ट्रेन देते समय 13,000 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि बाकी पैसे 35 साल के बाद मिलेंगे.
स्टील से बनी ट्रेनों के मुकाबले हल्की होगी एल्युमिनियम से बनी वंदे भारत
सोनीपत में बनने वालीं एल्युमिनियम की वंदे भारत ट्रेन पारंपरिक स्टील की ट्रेन से हल्की होगी और तुलनात्मक रूप से बिजली भी कम खाएगी. बोली लगाने वाली कंपनियों की कम संख्या के बारे में सूत्रों ने कहा कि देश में एल्युमिनियम ट्रेनों की मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर ज्यादा एक्सपर्ट्स नहीं हैं. इसके अलावा, टेक्नोलॉजी और एल्युमिनियम ट्रेन बनाने के लिए जरूरी सामान की कमी की वजह से भारत में एल्युमीनियम से बनी ट्रेनें नहीं हैं. लेकिन, इस प्रोजेक्ट के साथ काफी कुछ बदलने जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेनों की डिमांड को देखते हुए इस साल आएगी स्लीपर ट्रेन
गुरुवार को दाखिल की गई तकनीकी बोली का मूल्यांकन किया जाएगा और उसके बाद विजेता के चयन के लिए वित्तीय बोली मांगी जाएगी. बताते चलें कि भारत में अभी कुल 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वर्तमान में चलाई जा रहीं वंदे भारत एक्सप्रेस में सिर्फ बैठने की व्यवस्था है. लेकिन, ट्रेनों के प्रति यात्रियों के उत्साह और मांग को देखते हुए भारतीय रेल इस साल सितंबर तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी यात्रियों की सेवा के लिए पटरियों पर उतार देगी.
किस रूट पर कब शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, 15 फरवरी 2019
- नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 अक्टूबर 2019
- गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस, 30 सितंबर 2022
- अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर 2022
- चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस, 11 नवंबर 2022
- बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 11 दिसंबर 2022
- न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 30 दिसंबर 2022
- सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस, 15 जनवरी 2023
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 10 फरवरी 2023
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, 10 फरवरी 2023
भाषा इनपुट्स के साथ