Xiaomi अब उपभोक्ताओं को कर्ज भी देगी, जानें किन चीजों के लिए ले सकेंगे लोन
एनबीएफसी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से जल्द अनुमति के लिए आवेदन करने की तैयारी में है कंपनी
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi जल्द भारत में उपभोक्ताओं को लोन (कर्ज) भी उपलब्ध कराएगी. कंपनी भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) स्थापित करने की योजना बना रही है. अपनी नियामकीय घोषणा में कंपनी ने कहा कि वह एनबीएफसी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से जल्द अनुमति के लिए आवेदन करने की तैयारी में है.
वित्तीय कंपनी का ये है नाम
Xiaomi ने लोन देने वाली अपनी नई कंपनी का नाम शियाओमी फाइनेंसियल सर्विसेस इंडिया रखा है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) से मिली जानकारियों के मुताबिक नई वित्तीय कंपनी को 10 अक्टूबर को शियाओमी फाइनेंस एचके लिमिटेड और शियाओमी सिंगापुर फिनटेक के तहत एक सब्सिडियरी कंपनी के रूप में पहचान दी गई. कंपनी की घोषणा पत्र में शियाओमी कॉर्पोरेशन के सहसंस्थापक फेंग होंग और शियाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को शामिल किया गया है.
इन चीजों के लिए मिलेंगे लोन
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, शियाओमी फाइनेंसियल सर्विसेस इंडिया यह लोन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद, घरेलू सामान, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट, गाड़ी, फर्नीचर, औजर, ऑफिस से जुड़ा सामान और बर्तन के लिए कर्ज मुहैया कराएगी. शियाओमी दुनियाभर में ये सारी चीजों की बिक्री करती है, अब भारत में भी कंपनी अपना कारोबार बढ़ाने की तैयारी में है.