World No Tobacco Day 2022: सिगरेट के खर्च को अगर निवेश करते तो बन सकते थे ₹2 करोड़ के मालिक, ऐसे करें कैलकुलेट
World No Tobacco Day 2022: सिगरेट के धुएं में अपने पैसे को मत कीजिए वेस्ट, स्मार्ट बनिए और आज से शुरू कीजिए स्मार्ट इन्वेस्टमेंट. सालभर का पैसा निवेश किया तो बनेगा मोटा फंड.
World No Tobacco Day 2022: 'एक सिगरेट की कीमत तुम क्या जानो...' ये सिगरेट में निवेश किया पैसा आपको लखपति बना सकता है. सिगरेट का धुआं में पैसा उड़ाने के बजाए सही में निवेश कीजिए. वर्ल्ड टोबैको डे (World Tobacco Day) पर एक रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि देश में पिछले 30 साल में युवा स्मोकर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.15 से 24 साल की उम्र वाले युवा स्मोकर्स की संख्या भारत में 2 करोड़ से ज्यादा है. 204 देशों में हुए सर्वे की रिपोर्ट कहती है कि दुनियाभर में धूम्रपान करने वाले बढ़कर 110 करोड़ हो गए हैं. यह आंकड़े हाल ही में द लैंसेट जर्नल में पब्लिश रिपोर्ट 'ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज' में जारी किए गए हैं. इनमें चीन और भारत सबसे आगे हैं. लेकिन, क्या आपने सभी सोचा कि जितना आप सिगरेट खर्च कर रहे हैं, अगर उतना पैसा निवेश किया होता तो...? आइये समझते हैं...
बैंक बैलेंस कम करती है सिगरेट की लत
स्मोकिंग ऐसी लत है, जिस पर युवा सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. यह सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से नहीं बल्कि आपकी फाइनेंशियल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा रही है. घर परिवार, दोस्त-रिश्तेदार, डॉक्टर या पार्टनर भी हमेशा सलाह देते होंगे कि इसे छोड़ दें. लेकिन, तब सिर्फ सेहत का ख्याल आता है पैसा का नहीं. हालांकि, अगर फाइनेंशियल प्लानर की बात सुने तो अंदाजा लग सकता है कि एक सिगरेट आपके बैंक बैलेंस की सेहत के लिए कितनी हानिकारक है.
200 रुपए की सिगरेट रोज पीते हैं तो...
मान लीजिए कोई व्यक्ति रोजाना एक पैकेट सिगरेट पी रहा है. अब किसी भी स्टैंडर्ड ब्रांड के 10 सिगरेट्स वाले एक पैक की कीमत 200 रुपए होती है. अब फाइनेंशियल प्लानर से समझिए कि एक महीने में उस व्यक्ति ने 6000 रुपए सिर्फ धुंए में उड़ा दिए. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो 72,000 रुपए बैठता है. अब अगर यही 72000 रुपए कहीं निवेश किए जाएं तो...
PPF में 15 साल के लिए निवेश
एक कंजर्वेटिव इन्वेस्टर का उदाहरण लेते हैं जो अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले इंस्ट्रूमेंट में लगाता है. इसकी खासियत क्या है- निवेश किया गया पैसा- उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री रहती है. अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.
20 साल तक निवेश करते हैं तो...
PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपए होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपए मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है.
अब 6000 रुपए महीने म्यूचुअल फंड्स में लगाएं तो...
स्मोकिंग पर खर्च करने वाले पैसे को हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में जमा करते हैं तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपए हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए होगा.
एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं. डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें