Women's Day Special: इस इंटरनेशनल वूमेन डे (Women's Day 2022) पर आज भारतीय-अमेरिकी की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) की एक्सक्लूसिव एनएफटी कलेक्शन (NFT Collection) खरीद सकते हैं. NFT मार्केटप्लेस गार्जियनलिंक Beyondlife.club पर स्पेस एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला को समर्पित करते हुए एक्सक्लूसिव एनएफटी कलेक्शन को लॉन्च कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्पना चावला पहली भारतीय-अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं, जो स्पेस पर गईं थीं. Beyondlife.club ने अपने बयान में कहा कि, 'एनएफटी ड्रॉप, जिसमें कल्पना की 10 तस्वीरें, जो कि पहले कभी नहीं देखी गईं, उनके पति जीन-पियरे हैरिसन (Jean-Pierre Harrison) के लिए बहुत पर्सनल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस एनएफटी कलेक्शन में 250 NFT's शामिल हैं, जिसमें 10 तस्वीरों की एक-एक 25 कॉपी हैं. इन तस्वीरों को पब्लिकली कभी भी शेयर नहीं किया गया है, जिसकी हर फोटो में कल्पना चावला को लेकर पर्सनेलाइज्ड कोट्स (Personalized Quotes) लिखा हुआ है.

कौन थीं कल्पना चावला

कल्पना चावला का जन्म भारत में 17 मार्च 1962 में हुआ था, जिन्होंने देश-दुनिया का नाम रोशन कर 1 फरवरी 2003 को अल्विदा कह दिया था. कल्पना चावला उन 7 अंतरिक्ष यात्रियों (astronauts) में से एक थीं, जिनकी धरती के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश के दौरान विघटित होने के बाद बोर्ड स्पेस शटल कोलंबिया (Space Shuttle Columbia) में मृत्यु हो गई थी. 

देश की बहादुर बेटी कल्पना चावला का का जन्म 1962 में हरियाणा (Haryana) के करनाल में हुआ था. वो 20 साल की उम्र में US चली गईं थीं, जहां उन्होंने 2 साल के बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. 

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से की थी ग्रेजुएशन

अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. चावला 20 साल की उम्र में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और दो साल बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.

कविताओं का शौक रखती थीं Kalpana Chawla

चावला को कविता के साथ-साथ स्कूल में नृत्य करने का भी शौक था. एक बच्चे के रूप में, वह हवाई जहाज और उड़ान से रोमांचित थी और अपने पिता के साथ स्थानीय फ्लाइंग क्लब में जाया करती थीं.