लॉकडाउन (Lockdown) में गरीब और मजदूर वर्ग को पैसों की दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार ने जनधन खाताधारक (PM Jan Dhan Account) महिलाओं के खाते में तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने देने का ऐलान किया था. सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों (Women Jan Dhan Account) में 500- 500 रुपये की पहली किस्त डाल दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले महीने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा में इस तरह की योजना भी पेश की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) फैलने की वजह से 21 दिन की बंदी लागू है. वित्त मंत्री ने कहा था कि 20.5 करोड़ महिला खाताधारकों को तीन महीने तक प्रत्येक महीने 500 रुपये दिए जाएंगे. इससे संकट के इस समय उन्हें अपने घर को चलाने में मदद मिलेगी.

प्रत्येक खाताधारक के खाते में पैसा पहुंच गया है. लाभार्थी सामाजिक दूरी की जरूरत को ध्यान में रखकर राशि की निकासी अब कर सकती हैं.

भारतीय बैंक संघ (IBA) ने लाभार्थियों द्वारा पैसा निकालने में अफरातफरी से बचने और सामाजिक दूरी की जरूरत को पूरा करने को अप्रैल माह में सभी बैंकों के लिए सारिणी तय की है. बैंक शाखाओं को भीड़भाड़ से बचाने के लिए यह पैसा महिला खाताधारकों के खातों में पांच दिन में स्थानांतरित किया गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खाता नंबर के हिसाब से मिलेंगे पैसे

ऐसी महिला खाताधारक जिनके खातों का अंतिम अंक शून्य और एक है, उनके खातों में तीन अप्रैल को पैसा डाला गया. दो और तीन अंक वाले खातों में चार अप्रैल को, चार और पांच अंतिम अंक के खातों में सात अप्रैल को पैसा डाला गया.

आईबीए ने कहा कि आठ और नौ अंतिम अंक वाले खातों में नौ अप्रैल को पैसा डाला जाएगा. इन महिला खाताधारकों में 500-500 रुपये की दो और किस्तें मई और जून में स्थानांतरित की जाएंगी.