Inflation Calculator: बेहतर लाइफ के लिए आज 1 करोड़ रुपए चाहिए, तो 20-30 साल बाद कितने रुपए की जरूरत होगी?
अगर आज अपनी पसंदीदा लाइफ जीने के लिए 1 करोड़ रुपए पर्याप्त लगते हैं, तो आज से 20, 25 या 30 साल बाद इस लाइफ को जीने के लिए 1 करोड़ से कहीं ज्यादा पैसा चाहिए ही होगा. लेकिन कितना? यहां जानिए इसके बारे में-
अगर आप 1 करोड़ रुपए के मालिक हैं तो आपको करोड़पति कहा जाता है. 1 करोड़ रुपए आज के समय में सुनने में बहुत ज्यादा लगते हैं. आज के समय में 1 करोड़ रुपए अगर आपके पास हैं तो आप काफी अच्छी लाइफ जी सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या आज से 20-30 साल 1 करोड़ रुपए की वैल्यू आज के समान रहेगी? क्योंकि सच ये है कि महंगाई समय के साथ-साथ रुपए की वैल्यू को भी घटाती है. ऐसे में अगर आज अपनी पसंदीदा लाइफ जीने के लिए 1 करोड़ रुपए पर्याप्त लगते हैं, तो आज से 20, 25 या 30 साल बाद इस लाइफ को जीने के लिए 1 करोड़ से कहीं ज्यादा पैसा चाहिए ही होगा. लेकिन कितना?
रिटायरमेंट की प्लानिंग करते समय आपको इस बात ध्यान में रखना बहुत जरूरी है और उस हिसाब से कैलकुलेट करके ही खुद के लिए पैसा जोड़ें. यहां हम आपको Inflation Calculator के हिसाब से कैलकुलेट करके बता रहे हैं कि आज के समय में 1 करोड़ रुपए वाली लाइफ आपको 20, 25 और 30 साल बाद कितने रुपए में मिलेगी. इससे आप आइडिया लगा सकते हैं कि आज से 20 से 30 साल बाद आपको कितना पैसा चाहिए होगा और उसके हिसाब से आप अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं.
जानिए 20-30 साल बाद आपको कितना पैसा चाहिए होगा
हर साल जिस तरह से 5-6 फीसदी के हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, इसे देखते हुए 20-25 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू काफी कम रह जाएगी. अगर महंगाई दर 6 प्रतिशत मानकर Inflation Calculator से कैलकुलेट करें तो अगर आज के समय में 1 करोड़ रुपए अच्छी लाइफ जीने के लिए काफी हैं, तो आज से 20 साल बाद आपको बेहतर लाइफ जीने के लिए 3,20,71,355 रुपए की जरूरत होगी, 25 साल बाद आपको 1 करोड़ की बजाय 4,29,18,707 रुपए की जरूरत होगी तो वहीं 30 साल बाद आपको अच्छी लाइफ जीने के लिए 5,74,34,912 रुपए चाहिए होंगे.
कैलकुलेशन के बाद ये स्पष्ट हो गया कि 20 से 30 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत काफी कम हो जाएगी. इसलिए अगर आज के समय में आप अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपना टार्गेट इस कैलकुलेशन के आधार पर तय करें और तब अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करें. ज्यादा से ज्यादा रकम को बचाकर बेहतर स्कीम्स में निवेश करें, ताकि आपके बुढ़ापे तक इतना फंड जमा हो जाए, जिससे आप बेहतर लाइफ जी सकें.