ATM vs Debit Cards: ज्यादातर यूजर्स एटीएम और डेबिट कार्ड को एक ही समझते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही पर्पज और फंक्शन में एक जैसे ही हैं. लेकिन आपको बता दें दोनों में कुछ अंतर होते हैं. बेसिक डिफरेंस की बात करें तो, ATM एक पिन बेस्ड कार्ड होता है, जिसके द्वारा आप सिर्फ एटीएम पर ही लेन-देन कर सकते हैं. जबकि डेबिट कार्ड एक मल्टी फंक्शनल कार्ड होता है. इनके जरिए आप स्टोर, रेस्टोरेंट, ऑनलाइन कई जगह लेन-देन कर सकते हैं.  हालांकि ज्यादातर बैंकों द्वारा अब ग्राहकों को एटीएम कम डेबिट कार्ड (ATM cum Debit Card) ही दिए जाते हैं. फिर भी दोनों के बीच कुछ खास अंतर होते हैं.

ATM कार्ड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटीएम कार्ड का सबसे जरूरी फीचर होता है एटीएम से पैसों का लेन-देन कर पाना. एटीएम कार्ड्स 4 डिजिट पिन या फिर पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर यूज करते हैं जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से रियल टाइम में पैसों का विड्रॉल हो जाता है.

एटीएम कार्ड किसी तरह का इंटरेस्ट चार्ज नहीं करते हैं लेकिन आप इन्हें अन्य जगहों पर यूज नहीं कर सकते. एटीएम कार्ड्स कम यूटिलिटी वाले कार्ड्स होते हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि आप इन्हें कई मेजर आउटलेट्स पर यूज नहीं कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप अपने बैंक के अलावा अन्य किसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको हाई चार्जेज देने पड़ सकते हैं.

इसके अलावा बैंक अकाउंट में पर्याप्त फंड न होने पर आप एटीएम कार्ड्स पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का यूज भी नहीं कर सकते हैं.  

डेबिट कार्ड्स (DEBIT CARD)

डेबिट कार्ड पैसों के लेन-देन की प्रक्रिया को और आसान बना देते हैं. आपको हर जगह फिजिकल कैश कैरी करने की जरूरत नहीं होती है. ये कई आउटलेट्स पर एक्सेप्ट किए जाते हैं. लोकल ग्रोसर से लेकर बड़े रेस्टोरेंट तक आप कहीं भी इन्हें यूज कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

डेबिट कार्ड के यूज से आप फौरन पेमेंट कर सकते हैं, पैसा आपके बैंक अकाउंट से तुरंत विड्रॉ हो जाता है. डेबिट कार्ड्स आपको इंस्टेंट कैश प्रोवाइड करते हैं. ये पिन प्रोटेक्टेड होते हैं जिसे आप खुद सेट या फिर चेंज भी कर सकते हैं.