आपके पालतू जानवर को अनजाने खतरों से सुरक्षा देता है Pet Insurance, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें
अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए पेट इंश्योरेंस कराना जरुरी है. ये आपके पेट को भविष्य में आने वाले कई अनजान खतरों के प्रति एक कवर प्रोवाइड करता है.
पिछले कुछ समय से भारत में पालतू जानवरों को रखने के ट्रेंड ब् है. इसको आप चाहे सोशल मीडिया का असर कहें या फिर जानवरों के लिए बढ़ता लगाव. लेकिन आज के दौर में लगभग हर घर में आपको एक पालतू जानवर नजर आ जाता है. आज हर इंसान अपने पालतू जानवर के लिए ज्यादा सजग हो गया है. लोगों के बीच में बढ़ते इस ट्रेंड के कारण पेट सप्लाई मार्केट में बूम आया है. पालतू जानवरों के प्रोडक्टस जैसे कि पेट फूड, शैंपू, सोप, कपड़े और शूज तक शामिल हैं. मार्केट में बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां Pet Products को जबरदस्त पैमाने पर बना रहीं हैं. इन प्रोडक्टस के साथ ही लोग अपने पेट के लिए उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान दे रहें है. पालतू जानवरों की केयर पर अच्छा खासा खर्चा आता है. इसी को देखते हुए मार्केट में पालतू जानवरों का इंश्योरेंस (Pet's Insurance) पॅापुलर हो रहा है. पेट इंश्योरेंस के तहत पेट को किसी भी तरह की कोई बीमारी होती है या उनका एक्सिडेंट होता है, तो इसका खर्चा इसमें कवर होता है.
पेट इंश्योरेंस क्या है
पेट इंश्योरेंस भी आम इंश्योरेंस की तरह ही है. इसमें आपके पालतू जानवर को अगर किसी कारण कुछ हो जाता है तो उस पर होने वाले खर्चों का कवर इसमें होता है. इसमें पालतू के ट्रीटमेंट के साथ ही एक्सीडेंट के लिए पशु चिकित्सा बिल को कवर किया जाता है. इसके साथ ही अगर पालतू जानवर चोरी हो जाता है तो वो भी इस पॅालिसी के तहत आता है. पेट इंश्योरेंस से पालतू की मृत्यु हो जाने पर भी कवर मिलता है. देश में कुत्ता, बिल्ली, भेड़, चिड़िया आदि को इस इंश्योरेंस के तहत शामिल किया जाता है. अगर आप कुत्तों और बिल्लियों के लिए पेट इंश्योरेंस ले रहें हैं तो इसके लिए आपके पेट की उम्र आठ सप्ताह से दस साल के बीच होना जरुरी है.
क्या हैं पेट इंश्योरेंस के फायदे
पालतू जानवरों के इंश्योरेंस कराने से आपको मेडिकल इमरजेंसी में पैसों की बचत होती है. किसी भी तरह के एक्सीडेंट में ये इंश्योरेंस आपको इलाज के लिए कवर प्रदान करेगा. इस इंश्योरेंस के तहत पालतू जानवरों में होने वाले कई तरह के ट्रीटमेंट का कवर होता है. इसके साथ ही पेट के चोरी हो जाने या पेट के किसी दूसरे व्यक्ति को काटने पर भी कवर मिलता है.
कैसे करें अप्लाई
इंडिया में पेट इंश्योरेंस लेने के लिए आप द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जैसी कंपनियों से ऑनलाइन विजिट कर खरीदा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप एजेंट से सलाह भी ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें