Video: क्या है Credit Utilization Ratio? जानें Credit Limit बढ़ाने के फायदे और नुकसान
Increased Credit Limit: क्रेडिट कार्ड जितना जबरदस्त एसेट है उतना ही इसे समझदारी से इसे यूज किया जाना जरूरी है. लापरवाही से इसका उपयोग आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...
क्रेडिट कार्ड की बढ़ी लिमिट के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी. Credit Utilization Ratio एक बेहद जरूरी हिस्सा है जिसके द्वारा आपका सिबिल स्कोर भी कम या ज्यादा होगा ये तय होता है. जितना ज्यादा आपका क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो होगा उतना ही कम आपका क्रेडिट स्कोर होगा. इसके क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को लगता है कि बढ़ी हुई लिमिट के फायदे ही फायदे हैं. लेकिन अगर इसे समझदारी से यूज न किया जाए तो इसके नुकसान भी होते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
वीडियो यहां देखें