CPP : डेबिट या क्रेडिट कार्ड खोने पर भी नहीं डूबेगा पैसा.. नुकसान होने पर मिलता है कवर, जानिए इसके बारे में
Credit Card Protection Plan: डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कई ग्राहकों द्वारा किया जाता है. ऐसे में इससे जुड़े नुकसान से बचने के लिए भी आपको बीमा दिया जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Credit Card Protection Plan: आजकल लगभग सभी लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. डिजिटाइजेशन के दौर में अब हर काम और पेमेंट ऑनलाइन किया जा सकता है. इसलिए लोग अपने कार्ड्स की डिटेल्स कई जगह सेव भी रखते हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन के ही चलते कई तरह के फ्रॉड के मामले भी देखने में आते हैं. ऐसे में CPP यानि कि कार्ड प्रोटेक्शन प्लान आपके बेहद काम में आ सकता है.
क्या है CPP और कैसे बचाती है आपको नुकसान से
आपने कई तरह के बीमा जैसे कि जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा सुना होगा. इसी तरह आपके कार्ड के लिए भी बीमा प्रोवाइड कराया जाता है जिसे कहते हैं कार्ड प्रोटेक्शन प्लान. यह बीमा आपको SBI से लेकर बाकि कई बैंक प्रोवाइड कराते हैं. इसके लिए आपको वार्षिक 900 से 1200 रुपए तक चुकाना होता है. इसके तहत आपको धोखाधड़ी जैसे हालातों से सुरक्षा मिलती है. इसमें डेबिट क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लेकर ऑनलाइन फ्रॉड, कार्ड गुमने या कार्ड चोरी होने पर हुआ फ्रॉड, धोखाधड़ी, एटीएम पिन के जरिए हुई धोखाधड़ी की स्थिति में उसकी भरपाई का कवर शामिल है.
एक कॉल पर सभी कार्ड ब्लॉक
अगर कभी किसी व्यक्ति का वॉलेट/ पर्स आदि खो जाता है तो ऐसे में सभी कार्ड की डिटेल्स याद न होने के कारण लोग एक साथ कार्ड ब्लॉक नहीं करवा सकते. लेकिन CPP ग्राहक केवल एक कस्टमर केयर फोन पर सभी कार्ड्स को ब्लॉक करवा सकते हैं. ऐसे में ग्राहक को हर एक बैंक में अलग-अलग कॉल करने की जरूरत नहीं होती है.
यात्रा में मिलता है ये लाभ
अगर यात्रा के दौरान आपका कार्ड खो जाता है तो CPP ग्राहकों को कैश देने की जरूरत नहीं होती है. CPP, कैश उपलब्ध करवाने के साथ-साथ होटल बिल टिकट जैसे खर्च भी बीमा कंपनी उठाती है.