Savings Tips: क्या है सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, खरीद पर मिलता है एफडी से भी ज्यादा मुनाफा
Savings Account: अपने सेविंग्स अकाउंट के पैसे को कहीं निवेश कर आप अच्छी रिटर्न कमा सकते हैं. इसके लिए आप सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट में पैसा जमा कर सकते है.
Certificate of Deposit: सेविंग्स अकाउंट एक ऐसा खाता है, जिसमें पैसा रखने से आपका कोई नुकसान नहीं होगा. हां, लंबी अवधि के लिए पैसा रखेंगे तो आपको फायदा जरूर हो सकता है. सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के पैसे का सही इस्तेमाल करें तो बेहतर रिटर्न पा सकते हैं. आपके ये जानना जरूरी है कि सेविंग्स अकाउंट का पैसा कहां और कैसे निवेश किया जा सकता है. आज हम आपको निवेश के लिए सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जहां पैसा लगाकर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. आइए इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानते हैं.
सभी सरकारी और निजी बैंकों में होती है ये स्कीम
बता दें कि सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की तरह ही होता है. जैसे एफडी (FD) में बैंक निवेश की अवधि और रिटर्न तय करते हैं, वैसे ही सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट में भी बैंक रिटर्न और अवधि तय करते हैं. लगभग सभी सरकारी औप निजी बैंक की ओर से अपना सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट जारी किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट और एफडी में अंतर
सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CD) की अवधि, फिक्स्ड डिपॉजिट से कम होती है. सीडी में जहां आप 3 महीने से 1 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं, वहीं एफडी में 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.
वहीं आप सीडी की मैच्योरिटी पूरी होने पर उसी का पैसा बाद में सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट में ही लगा सकते हैं. यहां मिलने वाला ब्याज आपके सेविंग्स अकाउंट में मिलने वाले ब्याज से कहीं ज्यादा होता है.
फायदे की बात- चूक गए हैं इनकम टैक्स रिटर्न की डेडलाइन? अब 31 मार्च तक मिलेगा ITR भरने का मौका
खास सेविंग्स खाते देते हैं ज्यादा रिटर्न
बता दें कि देश में कुछ खास सेविंग्स खाते हैं, जो ज्यादा रिटर्न देते हैं. कुछ बैंक युवा, बच्चों, सीनियर सिटीजन के लिए खास सेविंग खाता चलाते हैं. ये खाता सामान्य सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) की तुलना में ज्यादा रिटर्न देते हैं.
सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) अकाउंट में भी ज्यादा रिटर्न दिया जाता है. अगर आपका कोई बच्चा है तो उसके नाम पर भी सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. इस खाते पर बैंकों की तरफ से अमूमन ज्यादा ब्याज मिलता है.
10:07 AM IST