क्या है अटल पेंशन योजना के फायदे और जानिए APY अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है!
मोदी सरकार ने साल 2015-16 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की मदद के लिए अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी. जानिए क्या है ये स्कीम और कैसे करें इसके लिए आवेदन?
मोदी सरकार ने साल 2015-16 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की मदद के लिए अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली आबादी को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इस योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीबों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम मिलने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
ये योजना उन्हें रिटायरमेंट के लिए बचत करने के लिए प्रेरित करती हैं. इस योजना का पूरा संचालन का काम पेंशन फंड रेगुलरेटरी ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी करती है. अटल पेंशन योजना (APY) एक स्वैच्छिक योजना है.
अटल पेंशन योजना के फायदे
1. इस योजना में निवेश करने पर हर महीने 5 हजार रुपए पेंशन मिलती है.
2. इस योजना में निवेश करने पर टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है.
3. इस योजना में गरीबों की मदद के लिए भारत सरकार भी सहयोग करती है.
4. ये एक रिस्क फ्री योजना है.
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
कोई भी व्यक्ति अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए.
1. सभी राष्ट्रीयकृत बैंक अटल पेंशन योजना (APY) प्रदान करते हैं. बैंक में जाकर APY अकाउंट खोला जा सकता है.
2. अकाउंट ओपनिंग फार्म, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी मौजूद होता है. वहां से ये फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.
3. ये फॉर्म अलग अलग भाषाओं में भी मौजूद होता है. जैसे अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मराठी, कन्नड़, गुजराती और बांग्ला आदि.
4. इस फॉर्म को सभी जरूरी जानकारियों के साथ बैंक में भरना होता है.
5. इस फॉर्म के साथ आवेदक को अपना मोबाइल नंबर भी देना होता है.
6. आधार कार्ड की फोटोकॉपी सबमिट करनी पड़ती है.
अटल पेंशन योजना की योग्यता
1. इस योजना में निवेश करने वाले आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है.
2. इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
3. सबसे जरूरी है कि आवेदक का मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए.
4. आधार नंबर से जुड़ा एक मान्य बैंक अकाउंट होना चाहिए.
5. इस योजना में आवेदक को 'अपने ग्राहक को जानें' से जुड़े सभी डिटेल्स देना जरूरी है.
6. अकाउंट होल्डर के पास पहले से कोई APY अकाउंट मौजूद नहीं होना चाहिए.