VIDEO: Annuity क्या है और ये कितने काम की है? जानिए सबकुछ
एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में जमाकर्ता को एक मुश्त राशि का भुगतान करना होता और उसे इक्विटेड मंथली इंस्टॉलमेंट्स (EMIs) में पैसा मिलता है. इसमें प्रिंसिपल राशि के साथ उस पर ब्याज भी शामिल होता है.
एन्युटी प्लान में इंश्योरेंस कंपनियां निवेशक को लाइफ time फिक्स्ड इनकम देने की गारंटी देती हैं. इससे आप खर्च की चिंता से भी मुक्त होते हैं. क्योंकि एक समय के बाद आपके खाते में रेगुलर इनकम आना शुरू हो जाती है. कुछ एन्युटी प्लान ऐसे भी होते हैं जहां नॉमिनी को पैसे देने की सुविधा भी मिलती है. अगर जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए पे आउट दिया जाता है. एन्युटी प्लान में आपको सिर्फ कुछ साल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिए ब्याज दर को फिक्स करने का मौका मिलता है.
वीडियो यहां देखें-