Video: Liquid Funds क्या होते हैं? यहां समझिए सबकुछ
Liquid Funds कम जोखिम वाली छोटी अवधि में निश्चित रिटर्न के फायदे देती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
लिक्विड फंड्स डेट म्यूचुअल फंड्स होते हैं. ये आपका पैसा ट्रेजरी बिल्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉल मनी जैसे बहुत शॉर्ट टर्म वाले मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं. ये फंड्स 91 दिनों के मैच्योरिटी पीरियड वाले इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकते हैं. लिक्विड फंड्स का इस्तेमाल निवेशक आमतौर पर एक से तीन महीने की अवधि के लिए करते हैं.
लिक्विड फंड के कुछ फायदे भी होते हैं जैसे कि
फिक्स्ड रिटर्न, ज्यादा लिक्विडिटी, कोई एग्जिट शुल्क नहीं होता, जोखिम भी कम होता है.
लिक्विड फंड चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
अच्छा प्रदर्शन, क्रेडिट क्वालिटी, ऐसे फंड का ऑप्शन चुनें, जिसके निवेश पोर्टफोलियो में डेट सिक्योरिटीज होती हैं, जिन्हें CRISIL द्वारा अधिक रेटिंग दी गई होती हैं.
यहां देखें वीडियो-