हर व्यक्ति चाहता है रिटायरमेंट के बाद बेहतर भविष्य पाना. इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले एन्युटी प्लान आपको ऐसा करने का मौका देते हैं. एन्युटी एक तरह का फिक्स अमाउंट होता है जो उम्र भर आपको हर साल मिलता है. एन्युटी आपके और बीमा कंपनी के बीच होने वाला कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके लिए बीमाकर्ता आपको तत्काल या फिर भविष्य में पेमेंट करते हैं. एन्युटी सब्सक्राइबर को जीवन भर के लिए पे की जाने वाली गारंटी राशि होती है. इसमें सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन मिलने जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

कितनी तरह के होते हैं एन्युटी प्लान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

1. इमीडियेट एन्युटी प्लान

इसमें कोई अक्यूमलेशन फेज नहीं होता, ये स्कीम वेस्टिंग फेज से ही काम करना शुरू कर देती है. ये एक लंपसम अमाउंट के साथ खरीदा जाता है. इसमें यूजर के हिसाब से 3 माह, 6 माह के हिसाब से पेंशन प्राप्त करने के लिए राशि दी जाती है. जिसके बाद व्यक्ति को रिटायरमेंट पीरियड में रेगुलर भुगतान मिलता है.

2. डैफर्ड एन्युटी 

ये एक तरह के पेंशन प्लान होते हैं, जहां एन्युटी एक निश्चित समय के बाद शुरू होती है. ये भी 2 तरह के होते हैं. अक्यूमलेशन फेज और वेस्टिंग फेज.

किसके लिए बेहतर 

एन्युटी प्लान सब्सक्राइबर को उम्र भर के लिए गारंटीड इनकम देता है. एन्युटी प्लान ऐसे लोगों के लिए बेहतर है जो अपना पैसा इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने से बचते हैं.