Income Tax रिफंड के लिए जनवरी तक करना पड़ सकता है इंतजार, ये है वजह
अगर आप Income Tax Return दाखिल कर चुके हैं और रिफंड पा चुके हैं तो आप खुशकिस्मत हैं. जिन लोगों को इनकम टैक्स रिफंड अभी तक नहीं मिला है उन्हें जनवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
अगर आप Income Tax Return दाखिल कर चुके हैं और रिफंड पा चुके हैं तो आप खुशकिस्मत हैं. जिन लोगों को इनकम टैक्स रिफंड अभी तक नहीं मिला है उन्हें जनवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इनकम टैक्स विभाग ने अभी रिफंड के पैसों को होल्ड करके रखा है.
एडवांस टैक्स के आंकड़ों का है इंतजार
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार इस महीने एडवांस टैक्स के आंकड़ों का इंतजार कर रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्व घाटा नियंत्रण में रहे इसलिए इनकम टैक्स के रिफंड को अभी होल्ड किया जा रहा है.
खजाने की रकम के हिसाब से जारी होगा रिफंड
रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकम टैक्स विभाग खजाने में आनेवाली रकम को देखते हुए ही रिफंड रिलीज कर सकता है. इस कारण इनकम टैक्स रिफंड के मामले में इस महीने थोड़ी सुस्ती रह सकती है.
नोटिस भेजे गए टैक्सपेयर्स का रिफंड भी अटका
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पेंडिंग रिफंड में कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें नोटिस भेजा गया है और उनका केस जांच के दायरे में है. रिफंड में देरी की एक वजह यह भी है.