केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया है कि वह फील्ड अधिकारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि और पदोन्नति को 'विवाद से विश्वास' योजना (Vivad se Vishwas Scheme) के तहत किए गए संग्रह में उनके प्रदर्शन से जोड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीडीटी ने कहा है कि भविष्य में फील्ड अधिकारियों (field officers) की नियुक्ति में संग्रह के नतीजों की बड़ी भूमिका होगी. विवाद निपटान योजना की घोषणा के तुरंत बाद विभाग ने अपने फील्ड अधिकारियों से कहा है कि वे अवकाश और शनिवार के दिन भी काम करें, ताकि जब योजना को औपचारिक रूप से शुरू किया जाए, तो संग्रह के लिहाज से नतीजे जोरदार हों.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करने के दौरान आयकर मामलों के समाधान के लिए ‘विवाद से विश्वास’ योजना की घोषणा की थी.

योजना को औपचारिक रूप से सोमवार को शुरू किया जाएगा, जब संसद में बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा. विभाग ने 31 मार्च तक दो लाख करोड़ रुपये संग्रह करने का लक्ष्य तय किया है. यह ज्ञापन सभी क्षेत्रों के प्रमुख आयकर आयुक्तों को भेजा गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्रस्तावित योजना के तहत यदि कोई करदाता 31 मार्च 2020 से पहले विवादित कर का भुगतान करता है, उसे ब्याज और दंड की पूरी छूट मिल जाएगी.

यह योजना एक मार्च से 30 जून, 2020 तक खुली रहेगी और 31 मार्च के बाद इसका लाभ उठाने वालों को कुछ अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा.