7th Pay Commission: क्या है Fitment Factor जिसके बढ़ने से सैलरी में होगा इजाफा? बेसिक सैलरी पर लगता है Fitment Factor
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के 7वां वेतन आयोग के बाद नए वेतन आयोग की डिमांड हो रही है. हालांकि, ये होगा या नहीं अभी कहना मुश्किल है. इस बीच कर्मचारियों की Min Salary बढ़ाने के लिए Fitment Factor बढ़ाने पर विचार हो सकता है. ये बेसिक सैलरी का 2.57 गुना है, जिसे 3 गुना बढ़ाया जा सकता है.अगर ये 3 गुना होता है तो कर्मचारियों की Min Salary ₹27,000 पहुंच सकती है.