MOTOR INSURACNE: लेना बेहद ही आसान, डिजिटली मिनटों में लिया जा सकता है इंश्योरेंस
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने तुरंत और आसान तरीके से अपने ग्राहकों को डिजिटल तरह से बीमा मुहैया कराने के लिए, डिजिटल पेमेंट सेक्टर के फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) के साथ साझेदारी की है.
मोटर इंश्योरेंस को व्हीकल आपको कृतिम या फिर प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली क्षति और वाहन चोरी आदि के खिलाफ कवरेज देता है. दुर्भाग्यपूर्ण घटना कभी भी हो सकती है इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना जरूरी है. भारत में हमारे पास दो तरह के इंश्योरेंस होते हैं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस. कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस में आपके सभी तरह के नुकसान कवर किए जाते हैं.
ऐड-ऑन लाभों का उठा सकते हैं फायदा
PhonePe यूजर्स बिना किसी पेपरवर्क के डिजिटली कुछ ही क्लिक में Edelweiss की मोटर बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को इंजन सुरक्षा, सड़क किनारे सहायता जैसे ऐड-ऑन लाभ भी मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ शनाई घोष ने फोनपे के साथ इस साझेदारी के बारे में कहा कि ये ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई योजना है. साथ ही फोनपे (PhonePe) के उपाध्यक्ष और बीमा प्रमुख गुंजन घई ने कहा कि अब फोनपे यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म कई तरह के मोटर बीमा उत्पादों में से अपने लिए सही बीमा चुन सकते हैं. यूजर्स को सिर्फ कुछ ही क्लिक में इंश्योरेंस मिलेगा.
इलेक्ट्रिक वाहन पर इंश्योरेंस
आपको अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए ऐसा कवरेज लेना चाहिए जो कि थर्ड पार्टी लाइबिलिटीज और खुद के द्वारा हुए नुकसान दोनों को कवर करता हो. इसमें आप किसी तरह का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसमें शारीरिक चोट, प्राकृतिक आपदा, दंगा आदि के कारण वाहन में किसी भी तरह की क्षति की मरम्मत में बिल में आपकी सहायता करता है. इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होते हैं, इसलिए आपको ऐसा बीमा चुनना चाहिए जिसकी Insured Declared Value हाई हो. जिससे किसी भी तरह के नुकसान पर आपको पर्याप्त कवर मिल सके.