उत्तराखंड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जानिए कितना बढ़कर मिलेगा डीए
Uttarakhand DA Alert: उत्तराखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों का DA 28 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
Uttarakhand DA Alert: उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) पर लगी रोक को हटा दिया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को बताया कि कर्मचारियों के DA को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला किया गया है.
राज्य के कर्मचारियों को होगा फायदा
उत्तराखंड विधानसभा के चालू मानसूम सत्र को दौरान घोषणा की गई कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA एक जुलाई के एरियर के साथ दिया जाएगा.
राज्य सरकार के इस घोषणा से लगभग 1,60,00 सरकारी कर्मचारी और लगभग पेंशनभोगियों को एक बड़ी राहत मिलेगी, जिनका DA रूका हुआ था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
केंद्र सरकार ने पिछले साल लगाई थी रोक
कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले साल केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर रोक लगा दी थी. सरकार के इस फैसलों को अन्य राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य में लागू किया.
केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिल चुका है DA पर लाभ
इसके पहले केंद्र सरकार ने भी अपने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को 17 फीसदी की रेट से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था. जिसका लाभ उन्हें 1 जुलाई से मिलने लगा है.
पुलिस ग्रेड पे पर फैसला जल्द
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे (Police Personnel Pay Grade) पर भी सरकार जल्द ही उचित फैसला लेगी. उन्होंने कहा वही फैसला लेगी जो पुलिस कर्मियों और राज्य सरकार के हित में होगा.
मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी (Covid 19) के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए काम की भी प्रशंसा की