EPFO update: सभी ईपीएफओ होल्डर्स के लिए ई-नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है. हालांकि, अगर आपके ऑनलाइन ईपीएफओ मेंबर आईडी में प्रोफाइल पिक्चर नहीं है तो ई-नॉमिनेशन करना संभव नहीं होगा. यदि आप ई-नामांकन दाखिल करने के लिए यूएएन खाते में लॉगिन करते हैं. वहीं आपका ईपीएफओ मेंबर आईडी पर प्रोफाइल फोटो नहीं है, तो आपको "unable to proceed" मैसेज मिलेगा. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप पहले अपने यूएएन मेंबर पोर्टल में अपनी प्रोफाइल तस्वीर अपलोड करें. इसके बाद ईपीएफओ ई-नोमिनेशन को पूरा करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ई-नॉमिनेशन में फोटो अपलोड करने का तरीका

- अपने यूएएन मेंबर आईडी के साथ ईपीएफओ के ऑफिशियल पोर्टल में लॉगिन करें

- मेनू सेक्शन में ड्रॉप डाउन करें और व्यू पर क्लिक करें

- अब प्रोफाइल चुनें

- इसके बाद बाईं ओर आप अपने प्रोफाइल और प्रोफाइल फोटो चेंज ऑप्शन के बारे में डीटेल्स देखेंगे

- ईपीएफओ द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में फोटो को सलेक्ट करें

- अपना फोटो अपलोड करें और OK चुनें

इन बातों का रखें ध्यान

अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने से पहले इसके साइज, फॉर्मेट और दूसरे डीटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. ईपीएफओ के मुताबिक ये चीजें आपके प्रोफाइल फोटो के लिए जरूरी हैं.

    

- फोटोग्राफ डिजिटल कैमरे से लिया जाना चाहिए.

- अपलोड करने से पहले फोटोग्राफ 3.5 सेमी x 4.5 सेमी के साइज तक सीमित होना चाहिए.

- फोटो में चेहरा प्रमुख रूप से (इमेज का 80%) दिखाई देना चाहिए और दोनों कान दिखाई देने चाहिए.

- इमेज जेपीईजी या जेपीजी या पीएनजी फॉर्मेट में होनी चाहिए.