देशभर में एलआईसी के लाखों ग्राहक हैं. अब एलआईसी ग्राहकों के लिए पॉलिसी से जुड़ी जानकारी लेना आसान हो गया है. आप घर बैठे अपनी पॉलिसी की जानकारी मोबाइल फोन पर भी प्राप्त कर सकते हैं. ये सूचनाएं आपको नोटिफिकेशन अलर्ट की तरह प्राप्त हो जाएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसी लेने के बाद, उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अब आपको परेशान नहीं होना होगा. LIC ने अब अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर ही जरूरी जानकारी भेजने का इंतजाम किया है. इसके लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर कंपनी और पॉलिसी के साथ लिंक होना जरूरी है. अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना बेहद आसान है. आइए जानते हैं कि कौन से आसान स्टेप्स के जरिए आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.  

नंबर अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1. एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं.

2. वेबसाइट  खुलते ही ‘कस्टमर सर्विसेज’ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर, पेज पर नीचे की तरफ आएं.

3. लिस्ट में से ‘अपडेट यॉर कॉन्टैक्ट डिटेल्स ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें.

4. नयी विंडो में पेज खुलेगा, वहां अपनी डिटेल्स दर्ज करें.

5. सब कुछ दर्ज कर देने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

6. अब अपना पालिसी नंबर दर्ज करें.

7. इसके बाद ‘वैलिडेट पॉलिसी डिटेल्स’ पर क्लिक करें जिसके साथ ही आपकी डिटेल्स पॉलिसी के साथ लिंक होकर अपडेट हो जाएंगी. 

 

एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस घर बैठे ऐसे चैक करें

1. एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं.

2. यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं.

3. रजिस्ट्रेशन होते ही आप कभी भी पॉलिसी के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

 

कॉल से भी ले सकते हैं जानकारी

1. 022-68276827 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं.

2. 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर  मैसेज भेजें, इस मैसेज के भेजने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.

एक बार ऑनलाइन पोर्टल पर आपका नंबर रजिस्टर होने के बाद आप आसानी से घर बैठे ही अपनी पाॉलिसी का भुगतान कर सकते हैं.