Universal Account Number: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को एक ऑप्शन दिया है. इसके तहत कोई भी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकता है. इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना जरूरी है. इसके बिना UAN नहीं बनाया जा सकेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो PF निकालने, PF ट्रांसफर करने से लेकर दूसरे कामों के लिए UAN अनिवार्य है. नई नौकरी मिलने पर अब खुद कंपनी को ये नंबर दे सकते हैं और आपका PF अकाउंट उस कंपनी में ट्रांसफर हो जाएगा.

खुद जेनरेट करें अपना UAN

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसमें खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी. UAN को जेनरेट (How to generate UAN) करने के लिए आधार बेस्ड ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होती है. इसके लिए मोबाइल नबंर-आधार के साथ लिंक होना चाहिए. ​वेरिफिकेशन के वक्त सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां ले लेगा. सभी जानकारियां आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगी. 

Zee Business Hindi Live