भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का 'बाल आधार' कार्ड पेश किया है. अब बाल आधार की मदद से आपका बच्चा किसी भी सरकारी योजना का फायदा ले सकता है. आधार आज के समय में बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है. आप बाल आधार (BaalAadhaar) को किसी भी आधार केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं. यूआईडीएआई ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने किया ट्वीट

यूआईडीएआई (UIDAI) ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर लिखा है कि 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए BaalAadhaar जरूरी है और यह 5 साल तक वैलिड रहेगा. 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती है. लेकिन, जब उसकी उम्र 5 साल से अधिक हो जाती है तो बायोमेट्रिक रिकॉर्ड अपडेट कराना होता है.

आम आधार से कितना अलग है बाल आधार

आपको बता दें बाल आधार में बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन जैसे आइरिस स्कैन या फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा अगर कहीं किसी पहचान की जरूरत होगी तो वहां बच्चे के माता-पिता का आधार चेक किया जाएगा, लेकिन जैसे ही बच्चे की उम्र पांच वर्ष के पार होती है, उसे सामान्य आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा और बच्चे का बायोमैट्रिक डिटेल्स को भी अपडेट किया जाएगा. 

कैसे बनवाएं अपने बच्चे के लिए बाल आधार-

  • बाल आधार बनवाने के लिए आपको बच्चे के साथ आधार केंद्र जाना होगा.
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
  • यहां आपको बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी लेकर जाना होगा.
  • इसके साथ ही मां-पिता को भी अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जाना होगा.
  • आधार केंद्र पर बच्चों की फोटों ली जाएगी, जिसको आधार पर लगाया जाएगा. 
  • बाल आधार को मां-पिता में से किसी एक आधार से लिंक काराया जाएगा. 
  • इसके साथ ही मां-बाप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा.
  • कन्फर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जाएगा.

नीले रंग का होगा कार्ड

यूआईडीएआई (UIDAI) बच्चों के आधार को ब्लू कलर में जारी करेगा. 5 साल की आयु पूरी होने के बाद बच्चे की बायोमैट्रिक डिटेल्स को अपडेट कराना होगा. किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में मुफ्त में यह काम कराया जा सकता है. यदि आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमैट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा.