UIDAI ने जारी किया नया अपडेट, बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें क्या है नया बदलाव
Aadhar Card: बच्चों का आधार बनवाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो. स्कूल एडमिशन जैसे कामों में इसकी जरूरत पड़ती है.
Aadhar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इससे बैंक से लेकर सभी जरुरी काम किए जा सकते हैं. इस समय आप बैंक से लेकर घर तक के सभी कामों के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल होता है. UIDAI आए दिन कोई न कोई अपडेट करते रहता है. अभी हाल में UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट जारी किया है. जिसमें ये बताया गया कि अगर आप बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो ध्यान दे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि अब एक बार बच्चों के आधार कार्ड बन जाने के बाद आधार नम्बर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. इसकी जानकारी UIDAI ने ट्वीट कर दी है.
UIDAI ने किया ट्वीट UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट कर बताया कि बायोमेट्रिक अपडेट करने के बाद आपके बच्चे के आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. तो आप किसी भी तरह के चेंज को बायोमेट्रिक अपडेट करवाने से पहले ही करवा लें. आजकल बच्चों के लिए भी आधार एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है तो ऐसे में आप जान लें कि अब आप अपने बच्चे के आधार नंबर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करवा सकते हैं.बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय दें ध्यान
इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में UIDAI ने बताया कि बच्चों का आधार बनवाने में कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी है. ट्वीट में बताया गया है कि अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय अंग्रेजी स्पेलिंग और स्थानीय भाषा की जानकारी भरते समय ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए. इसके साथ ही डिटेल्स को सेव करने से पहले अच्छी तरह से फिर से चेक करना चाहिए.ये रहा ऑफिशियल लिंक
अगर आप अपने आसपास कोई भी आधार सेंटर देखना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
किसी भी समस्या के लिए यूआईडीएआई ने एक नंबर जारी किया है. UIDAI का हेल्पलाइन नंबर 1947 है. सोमवार से शनिवार तक आप इस नंबर पर सुबह 7 बजे से रात में 11 बजे तक कभी भी बात कर सकते हैं. वहीं रविवार को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक बात की जा सकती है. ऐसे करें बाल आधार के लिए आवेदन- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. बच्चे का नाम, माता-पिता आदि डिटेल्स भरें. फिर एड्रेस, जिला, शहर, राज्य आदि डिटेल्स भरें.
- इसके बाद appointment पर क्लिक करें और अपना appointment की तारीख बुक करें.
- अब तय तारीख पर आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार नंबर केंद्र में जाकर देना होगा.
- एनरोलमेंट सेंटर पर दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा और आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 60 दिनों के बाद एक SMS आएगा और एनरोलमेंट प्रोसेस के 90 दिन के भीतर आपको आधार कार्ड मिल जाएगा.