फ्री, फ्री, फ्री... Aadhaar अपडेट का अब कोई पैसा नहीं, UIDAI ने दी बड़ी खुशखबरी, उठा लो फायदा
Aadhaar Card Update: देश के करोड़ो आधार कार्ड होल्डर्स को सरकार ने बुधवार को बड़ी राहत दे दी है. अब आधार में ऑनलाइन अपडेट कराने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Aadhaar Card Update: देश के करोड़ों आधार कार्ड (Aadhaar Card) होल्डर्स को सरकार ने बड़ी राहत दे दी है. UIDAI ने बताया कि अब आधार में अपडेट कराने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. UIDAI ने आधार अपडेट कराने के लिए फीस को खत्म कर दिया है. हालांकि ये सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट कराने पर ही मिलेगा. अगर आधार होल्डर्स फिजिकल काउंटर पर अपना Aadhaar अपडेट कराते हैं, तो उन्हें इसके लिए 50 रुपए देने होंगे.
कब तक मिलेगी सुविधा
UIDAI ने बताया कि आधार होल्डर्स को इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा का फायदा तीन महीने के लिए मिलेगा. होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं.
31 मार्च तक लिंक करना है पैन आधार
नोट करने वाली बात है कि Aadhaar- Pan Card लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. इसके साथ ही लगातार UIDAI अथॉरिटी इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रही है कि जिन्होंने 10 साल से आधार में कोई बदलाव नहीं किया है, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करा लेना चाहिए. इस नई सुविधा से उन्हें भी आसानी होगी.
आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
Aadhaar होल्डर्स अपने आधार नंबर के जरिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. इसते बाद आपको केवल 'Document Update' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी डीटेल्स दिखाई देगी. जिसके बाद आपको अपना डीटेल्स वेरिफाई करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें